एक करोड़ 20 लाख की लागत से बनेगी बसई से भैरेश्वर तक सड़क - मंत्री डॉ. मिश्रा भूमि-पूजन कर ग्रामीणों को दी सौगातें!

एक करोड़ 20 लाख की लागत से बनेगी बसई से भैरेश्वर तक सड़क - मंत्री डॉ. मिश्रा भूमि-पूजन कर ग्रामीणों को दी सौगातें!
भूमि-पूजन एक करोड़ 20 लाख की लागत से बनेगी बसई से भैरेश्वर तक सड़क - मंत्री डॉ. मिश्रा भूमि-पूजन कर ग्रामीणों को दी सौगातें!

डिजिटल डेस्क | अनुपपुर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को दतिया जिले के ग्राम बसई में एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से भैरेश्वर तक बनने वाली सड़क का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य होते रहेंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि बसई टप्पा तहसील की बाउण्ड्री-वॉल, हाट-बाजार के लिये चबूतरा और यादव बस्ती में सीमेंट-कांक्रीट की रोड भी बनेगी।

इसके अतिरिक्त अन्य निर्माण कार्य भी कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि उक्त सभी कार्य 23 लाख 31 हजार रुपये की राशि से कराये जायेंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि नयाखेड़ा में स्व-सहायता समूह को सामुदायिक भवन निर्माण के लिये 10 लाख रुपये की राशि प्रदाय की जायेगी। इसके साथ ही ग्राम बरगवाँ की कला-मण्डली को वाद्य यंत्र खरीदने के लिये एक लाख रुपये की राशि प्रदाय की जायेगी। कार्यक्रम में श्री विपिन गोस्वामी, श्री महेश लोधी, श्री गिन्नी राजा, श्री आशीष खरे सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Created On :   30 Nov 2021 9:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story