- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दतिया
- /
- सफाई कर्मियों ने बिना किसी भेदभाव...
सफाई कर्मियों ने बिना किसी भेदभाव के कोरोना संक्रमित मरीजों की कि सेवा - मंत्री डॉ. मिश्र गृह मंत्री ने कोविड वार्ड में सेवायें दे रहे सफाई कर्मियों का किया सम्मान!
डिजिटल डेस्क | दतिया कोराना महामारी की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में भर्ती संक्रमित मरीजों के पास जहां उनके परिजन जाने से कतराते थे। ऐसे वक्त में कोविड वार्ड में अपनी सेवायें दे रहे सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान-जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा कर अपने कर्तव्यों का वखूबी निर्वहन किया है। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने रविवार को मेडीकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती संक्रमित मरीजों की सेवा करने वाले सफाई कर्मियों का चिकित्सालय पहुंचकर सममान किया। इस अवसर पर उन्होंने 28 सफाई कर्मचारियों को लंच बॉक्स उपहार स्वरूप भेंट भी किए।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने सफाई कर्मियों का सम्मान करते हुए कहा कि यह कर्मचारी बिना किसी जाति धर्म, भेदभाव के कोरोना वार्ड में भर्ती संक्रमित मरीजों की सेवा को जो कार्य कर रहे है। इसके लिए सफाई कर्मचारी सम्मान के पात्र है और इनका सम्मान करते हुए हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। सफाई कर्मियों के लिए आयोजित सम्मान कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. राजू त्यागी का विशेष योगदान रहा है।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र द्वारा सम्मान कार्यक्रम में सर्वश्री रोहित शेरे, कालिदास, अमित बाल्मीकि, मनीषा बाल्मीकि, संगीता बाल्मीकि, राधा बाल्मीकि, अजीत बाल्मीकि, दिनेश बाल्मीकि, रानी बाल्मीकि, अमित बाल्मीकि, आकाश बाल्मीकि, गोविन्दास, सचिन, रोहित बाल्मीकि, शिवम काल्यान, आनंद बाल्मीकि, सविता, भूपेन्द्र बाल्मीकि, रानी बाल्मीकि, आकाश बाल्मीकि, गौतम बाल्मीकि, विक्की बाल्मीकि, पवन बाल्मीकि, विवेक बाल्मीकि सहित कुल 28 सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. राजेश गौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरबी कुरेले, सिविल सर्जन डॉ. केसी राठौर, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. हेमंत जैन, डॉ. मुकेश शर्मा सर्वश्री राजेश त्यागी, अंकुश दांगी, पंकज नगरिया, बंटी चौरसिया, श्रीमती रंजना भटनागर, श्रीमती मीनाक्षी कटार,े मंचल त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
Created On :   31 May 2021 2:09 PM IST