- Home
- /
- शिवसेना सांसद संजय राऊत ईडी के...
शिवसेना सांसद संजय राऊत ईडी के सामने फिर नहीं हुए पेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रहे प्रचार अभियान का हवाला देते हुई ईडी से पेशी के लिए और समय मांगा है। ईडी ने उन्हें पत्राचाल घोटाले से जुड़े मनी लांडरिंग मामले में समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। इससे पहले 20 जून को ईडी ने मामले में राऊत को समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा था लेकिन राऊत ने लोकसभा के मानसून सत्र का हवाला देते हुए पेशी से सत्र चलने तक छूट मांगी थी। लेकिन ईडी ने इसे स्वीकार नहीं किया और दूसरा समन जारी कर उन्हें 27 जुलाई को जांच एजेंसी के मुंबई ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे इस बार भी हाजिर नहीं हुए।
जांच एजेंसी राऊत से 1034 करोड़ रुपए के इस घोटाले के मामले में 1 जुलाई को 10 घंटे लंबी पूछताछ कर चुकी है। पत्राचाल घोटाले के मुख्य आरोपी और संजय राऊत के करीबी प्रवीण राऊत को ईडी इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। आरोप है कि प्रवीण ने घोटाले का पैसे अपनी पत्नी के जरिए संजय राऊत की पत्नी वर्षा तक पहुंचाए जिसका इस्तेमाल संपत्ति खरीदने के लिए हुआ। ईडी इस मामले में 11.15 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है। संजय राऊत के करीबी सुजीत पाटकर और स्वप्ना पाटकर भी इस मामले में जांच के घेरे में हैं।
Created On :   27 July 2022 6:59 PM IST