जिले में गर्भवती महिलाओं को कोरोना की वैक्सीन लगाने की शुरुआत आज से!

Start of applying corona vaccine to pregnant women in the district from today!
जिले में गर्भवती महिलाओं को कोरोना की वैक्सीन लगाने की शुरुआत आज से!
जिले में गर्भवती महिलाओं को कोरोना की वैक्सीन लगाने की शुरुआत आज से!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर जिले में गर्भवती महिलाओं को को कोरोना के टीके लगाने की शुरुआत कल शुक्रवार 23 जुलाई से होगी। गर्भवती महिलाओं को कोरोना का टीका जबलपुर शहर में रानी दुर्गावती (एल्गिन) चिकित्सालय, रांझी चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज तथा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन, कुण्डम, मझौली, सिहोरा, शहपुरा एवं पनागर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगाये जायेंगे। इन केंद्रों पर एक अतिरिक्त टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष एवं प्रतीक्षा कक्ष की सुविधा भी होगी।

गर्भवती महिलायें टीकाकरण केंद्र तक आने एवं जाने के लिये 108 एम्बुलेंस का उपयोग भी कर सकती हैं। टीकाकरण के पश्चात गर्भवती महिलाओं को जिले में स्थापित सुमन हेल्प डेस्क के टेलिकालर्स द्वारा 20 दिनों तक लगातार फोन करके स्वास्थ्य की जानकारी ली जायेगी। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया ने जिले में पदस्थ स्वास्थ्य, आशा तथा आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं से अपने-अपने क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं को कोरोना का टीका लगाने के लिये प्रेरित कर टीकाकरण हेतु वैक्सीनेशन सेन्टर तक लाने की अपील की है।

Created On :   23 July 2021 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story