- Home
- /
- फरियादी ही निकला आरोपी, पुलिस के...
फरियादी ही निकला आरोपी, पुलिस के सामने गढ़ी लूटपाट की झूठी कहानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक निजी कंपनी का फरियादी ही आरोपी निकला। उसने पहले खुद ही वसूली की रकम हड़प ली और और वाठोड़ा थाने में जाकर लूटपाट की एक झूठी कहानी सुनाकर मामला दर्ज कराया। मामले की जांच-पड़ताल में शुक्रवार को वाठोड़ा जोन क्र.-4 की टीम ने इस प्रकरण का पर्दाफाश किया।
जुए में हार गया था 58 हजार रुपए : आरोपी रानी दुर्गावती चौक निवासी मनोज फकीरचंद मौंदेकर (32) है। मनोज राजेश सेल्स एजेंसी में सेल्समैन और वसूली का काम करता है। मनोज को ऑनलाइन तीन पत्ती खेलने का शौक है। 13 जून को उसने टिमकी स्थित राधेकृष्ण ट्रेडर्स से 58 हजार रुपए की वसूली की। रविवार होने के कारण उस दिन मनोज अपनी एजेंसी में रकम जमा नहीं कर पाया। शाम को वह ऑनलाइन तीन पत्ती जुआ खेलने बैठ गया। उसने वसूली की रकम अपने मित्र अतुल वाटकर के खाते में जमा की और जुआ खेला। मनोज जुए में पूरी रकम हार गया।
पुलिस को बार-बार करता रहा गुमराह : कंपनी की रकम हाथ से निकल जाने के बाद मनोज ने लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ी और वाठोड़ा थाने पहुंच गया। उसने शिकायत दर्ज में बताया कि, गुरुवार की शाम 6 बजे जब वह चांदमारी स्थित सुलभ शौचालय के पास से जा रहा था, तब उसे बाइक पर आए तीन लुटेरों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और उससे 70 हजार 500 रुपए नकद लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर परिसर में संदिग्धों की धर-पकड़ की और उनसे पूछताछ शुरु की। फुटेज को भी खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
सख्ती से की गई पूछताछ में टूट गया: घटना को लेकर मनोज से जोन क्र-4 की टीम ने भी कई बार पूछताछ की। मनोज हर बार बयान बदल रहा था। पुलिस ने जब सख्ती बरती तो मनोज टूट गया और उसने वसूली की रकम जुए में हारने की बात का खुलासा किया। पुलिस उपायुक्त सारंग आव्हाड़, सहायक उपायुक्त भीमानंद नलावड़े के मार्गदर्शन में निरीक्षक संजय अढ़ाऊ, सहायक निरीक्षक विजय कसोधन, उप-निरीक्षक अतुल इंगोले, दीपककुमार चोले आदि ने कार्रवाई की।
Created On :   19 Jun 2021 5:10 PM IST