- Home
- /
- सोयाबीन चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार
सोयाबीन चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के आसेगांव पूर्णा के किसान का गोदाम फोडकर सोयाबीन चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी किए गए 4 क्विंटल सोयाबीन के साथ ही टाटा एस वाहन इस तरह कुल 3 लाख 24 हजार का माल जब्त किया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में चेतन साहेबराव पाठक (29, मकरांदाबाद, पूर्णानगर), भगवान राजेंद्र सैरिसे (26), धनराज रमेश मिसाल (23, दोनों कुंड सर्जापुर) का समावेश है। कुछ दिन पहले आसेगांव पूर्णा में रहनेवाले एक किसान का गोदाम फोडकर 4 क्विंटल सोयाबीन चुराने के मामले पुलिस ने धारा 461, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। ग्रामीण पुलिस का दल आरोपियों की तलाश में था। तब पुलिस को खबर मिली कि चेतन पाठक ने अपने दो साथियों से मिलीभगत कर यह सोयाबीन चुराया। पुलिस ने पहले चेतन को गिरफ्तार किया और उससे मिली जानकारी पर भगवान सैरिसे और धनराज मिसाल को कुंड सर्जापुर से गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी में इस्तेमाल किया गया वाहन और 24 हजार रुपए कींमत का 4 क्विंटल सोयाबीन जब्त किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अप्पर पुलिस अधीक्षक शशीकांत सातव के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पीएसआई सूरज सुसतकर और जवान सुनिल महात्मे, सैयद अजमत, उमेश वाकपांजर, निलेश डांगोरे और चालक नितेश तेलगोटे ने की।
Created On :   28 July 2022 12:40 PM IST