मेश्राम हत्याकांड के दोनों आरोपियों की तीन दिन की पुलिस रिमांड

Three days police remand of both the accused of Meshram murder case
मेश्राम हत्याकांड के दोनों आरोपियों की तीन दिन की पुलिस रिमांड
मृत्यु से पहले सड़क पर हंगामा मचाते अंकुश का वीडियो वायरल मेश्राम हत्याकांड के दोनों आरोपियों की तीन दिन की पुलिस रिमांड

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुरानी रंजिश के चलते मंगलवार की दोपहर बडनेरा में कुख्यात अंकुश मेश्राम की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बडनेरा पुलिस ने चंद घटो में दाे आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने 30 जुलाई तक दोनों को रिमांड में रखने के आदेश दिए हंै। जानकारी के अनुसार बडनेरा के मिल चाल निवासी अंकुश मेश्राम नामक युवक पर पुराने खुन्नस को लेकर उसके ही गैंग के अविनाश रणधीरे और रजत रामटेके ने बुधवार की दोपहर हमला कर दिया था। बस डिपो के समीम चाकू से सिर पर वार करने से अंकुश मेश्राम की जगह पर ही मौत हो चुकी थी। बडनेरा पुिलस ने तुरंत हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को लोणी मार्ग से िगरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से एक चाकू भी बरामद किया है। बुधवार को दोनों आराेपियों को अदालत ने 3 दिन पीसीआर में रखने के आदेश दिए हैं। जानकारी यह भी है कि अंकुश की हत्या के कुछ देर पहले उसी जगह पर किसी व्यक्ति के साथ उलझ रहा था और सड़क पर गालीगलौज कर हंगामा करते दिखाई िदया। वहीं पर खड़े एक व्यक्ति ने उसका वीडियो बना लिया जो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  अंकुश की हत्या के बाद मिल चाल क्षेत्र में पुलिस का बंदोबस्त लगाया गया है। अंकुश की हत्या को लेकर मिल चाल के दो गुट मेंं रंजिश है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Created On :   28 July 2022 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story