- Home
- /
- हर पांच में से तीन मरीज डेल्टा से...
हर पांच में से तीन मरीज डेल्टा से संक्रमित

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती में बने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का असर दिखने लगा है। एक सप्ताह से निरंतर संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इस बीच जिनाेम स्क्विेंसिंग की रिपोर्ट से जो खुलासा हुआ है उसने चिंता बढ़ा दी है। जिले में संक्रमित मिलने वाले पांच कोरोनाग्रस्त मरीजों में से तीन मरीजों में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिल रहा है।
जिले में पांच ओमिक्रॉन के मामले मिले थे। विवि प्रयोगशाला से मिली जानकारी के अनुसार जिनाेम स्क्विेंसिंग के दौरान कनाडा, इटली, मिस्त्र, अमेरिका में मिलने वाले एक नए वैरिएंट की उपस्थिति भी अमरावती में पाई गई है। इस वैरिएंट का नाम बी-1606 बताया गया है। अमरावती में अब तक पाए गए ओमिक्रॉन के कुल 7 मामलों मंे तीन मरीज ओमिक्रॉन के असल संस्करण से ग्रस्त बताए गए थे। जबकि दो मरीज ओमिक्रॉन के बीए-1, जबकि एक मरीज बीए-2 वैरिएंट से ग्रस्त बताया गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अमरावती जिले में डेल्टा वैरिएंट से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ना काफी चिंतनीय है।
दूसरी लहर के दौरान इसी वैरिएंट के कारण बड़ी संख्या में मरीजों की मौत हुई थी। विशेष बात यह है कि वैक्सीन ले चुके नागरिक भी डेल्टा से पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं। अमरावती जिले से जिनोम स्क्विेंसिंग के लिए भेजे जाने वाले नमूनों को पुणे तथा दिल्ली की प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। दिल्ली प्रयोगशाला से बी-1606 नामक वैरिएंट की पुष्टि होने के बाद संबंधित व्यक्ति की संपर्क सूची खंगाली गई। इस जांच में पता चला कि यह मरीज पूरी तरह स्थानीय स्तर पर ही इसकी चपेट में आया है। मरीज की किसी भी देश की यात्रा या बाहरी व्यक्ति से मुलाकात की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन की ओर से संबंधित बी-1606 वैरिएंट से ग्रस्त मरीज के परिवार के सदस्यों को निगरानी में रखा गया है।
Created On :   11 Jan 2022 6:37 PM IST