नागपुर से ट्रैक्टर व ट्रॉली चुराने वाला मप्र में पकड़ाया

Tractor and trolley stealer from Nagpur caught in MP
नागपुर से ट्रैक्टर व ट्रॉली चुराने वाला मप्र में पकड़ाया
नागपुर से ट्रैक्टर व ट्रॉली चुराने वाला मप्र में पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कन्हान. कन्हान क्षेत्र में खेत से घर के सामने खड़े ट्रैक्टर व ट्रॉली चुराने वाले को ग्रामीण क्राइम ब्रांच के दस्ते ने मध्यप्रदेश के बालाघाट से गिरफ्तार किया। आरोपी  ट्रैक्टर का अपने खेत में उपयोग कर रहा था। चोरी हुए ट्रैक्टर और ट्राॅली की कीमत करीब 3 लाख 60 हजार रुपए बताई गई है। आरोपी का नाम संतोष सोनवणे, बालाघाट, मध्यप्रदेश निवासी है। संतोष को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को  कन्हान पुलिस के हवाले कर दिया गया है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले का  24 घंटे के भीतर पर्दाफाश किया। डुमरी, कन्हान निवासी जर्नादन मदीपाटी (46) ने कन्हान थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 

आरोपी को उसके घर में दबोचा
24 जुलाई को जनार्दन का ट्रैक्टर (एम.एच.-40-बी.ई.-5008) व ट्रॉली (एम.एच.-31-जी.-9619) खेत में बने घर के सामने से चोरी हो गया था। कन्हान पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। कन्हान पुलिस और  क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से इस मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार को सूचना मिली कि, कन्हान से चोरी हुआ ट्रैक्टर व ट्रॉली मध्यप्रदेश में संतोष अनंतराम सोनवणे के पास है और वह इसका उपयोग  अपने खेत में कर रहा है। पुलिस की एक टीम को फौरन मध्यप्रदेश के  बड़पानी, जिला बालाघाट रवाना किया गया और संतोष को जाल बिछाकर उसके घर में धरदबोचा। ट्रैक्टर और ट्रॉली को जब्त किया। आरोपी को 25 जुलाई को कन्हान पुलिस के हवाले कर दिया गया। नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। 
 

Created On :   28 July 2021 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story