Bihar Election 2025: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर की बैठक, इन जरूरी व्यवस्थाओं पर किया मंथन

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर की बैठक, इन जरूरी व्यवस्थाओं पर किया मंथन
आयुक्त ने प्रदेश की सभी 243 विधानसभा सीटों के बूथों का ब्यौरा लिया। इसके साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बल संख्या और उनकी तैनाती को लेकर भी बातचीत हुई।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज होती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियों को लेकर जोरों-शोरों से लगे हैं। इस बीच जानकारी मिली है कि चुनाव की अंतिम तैयारिया आयोग ने शुरू कर दी है। इसके लिए बीते मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने वर्चुअली मीटिंग की। जिसमें राज्य आयोग के अधिकारी, सभी कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, डीएम, एसएसपी-एसपी शामिल हुए। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रदेश के सभी अधिकारियों से चुनाव की रिपोर्ट भी मांगी थी।

आयुक्त ने इन व्यवस्थाओं का लिया ब्यौरा

इस रिपोर्ट में आयुक्त ने प्रदेश की सभी 243 विधानसभा सीटों के बूथों का ब्यौरा लिया। इसके साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बल संख्या और उनकी तैनाती को लेकर भी बातचीत हुई। इसके अलावा सेंसिटिव बूथ और सेंसिटिव पोलिंग बूथ पर वोटिंग के समय को लेकर भी बातचीत की गई। इस मीटिंग के बात उम्मीद लगाई जा रही है कि सीईसी ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी आगामी 4 व 5 अक्टूबर को प्रदेश का दौरा करेंगे। इसके लिए राज्य आयोग प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं की दोबारा से समीक्षा करने वाले हैं और बची हुई खामियों को पूरा करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

इस बार का चुनाव हो सकता है चुनौतीपूर्ण

उनके इस दौरे के बाद चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। इस बार भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछली बार की तरह तीन से चार चरणों में वोटिंग होगी। हालांकि, इस बार चुनाव के साथ ही त्योहरों का भी सीजन है तो यह आयोग के लिए चुनौती पूर्ण हो सकता है। इसी दौरान दिवाली और छठ पूजा पड़ने वाली है।

पिछली बार कब हुए थे चुनाव

पिछली बार विधानसभा के चुनाव साल 2020 में आयोजित किए गए थे। जो 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को तीन चरणों में मतदान हुआ थी। इनके परिणाम 10 नवंबर को घोषित कर दिए थे। इसके पहले वर्ष 2015 में, पांच चरणों में वोटिंग हुई थी।

Created On :   1 Oct 2025 1:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story