ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, तीन की मृत्यु

Truck hit from behind, three killed
ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, तीन की मृत्यु
भंडारा – नागपुर रोड पर घटना ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, तीन की मृत्यु

डिजिटल डेस्क, भंडारा।  लोहा लदे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने चल रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। जबकि एक की नागपुर के अस्पातल में इलाज दौरान मृत्यु हुई। घटना शनिवार 9 जुलाई की तडके 4.30 बजे घटीत हुई। घटना की जानकारी मिलने पर महामार्ग पुलिस ने मौके पर पहुचकर यातायात नियंत्रित की। वाहनों को सडक से हटाकर यातायात सुचारू की गई  । मृतकों में बिहार राज्य के गोपालगंज निवासी रोहित हिरालाल पटेल (22), मुरारी दिलिप सिंग (28) का समावेश है। वहीं शत्रोहन प्रभु प्रसाद (30) की अस्पताल में इलाज दौरान मृत्यु हो गई। तीनों एक ही ट्रक में सवार थे।

शनिवार तडके ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 4013 यह लोहा भरकर रायपुर से नागपुर की दिशा में जा रहा था। भंडारा के आगे खरबी ग्राम में तेज गति में तडके लगभग 4.30 बजे लोहा लदे ट्रक ने सामने चल रहे ट्रक क्रमांक जीजे 36 वी 9495 को पिछे से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भिषण थी कि डाले में लदा लोहा ट्रक की कैबिन में घुसकर दो वाहन चालकों व क्लिनर के शरिर में घुस गया। दुर्घटना की जानकारी गडेगांव के महामार्ग पुलिस को मिलते एपीआय प्रमोदकुमार बघेल अपने दल के साथ मौके पर पहुचे।

ट्रकों में फंसे दो शव व एक घायल को बाहर निकाला। शत्रोहन प्रभु प्रसाद को नागपुर के अस्पताल में भरती करने पर इलाज दौरान मृत्यु हो गई। घटना को लेकर जवाहरनगर पुलिस थाने के थानेदार एपीआय पंकज बैसाने को सूचना दी गई। यातायात सुचारू करने व घटनास्थल की कार्रवाई गडेगांव महामार्ग पुलिस केंद्र के सहायक पुलिस निरिक्षक प्रमोदकुमार बघेले, पुलिस उपनिरिक्षक नितिन आगाशे, सहायक पुलिस उपनिरिक्षक रविंद्र पवनकर, पुलिस नायक विनोद शिवणकर, पुलिस नायक प्रकाश तांडेकर, पुलिस नायक संजय ईश्वरकर, चालय पुलिस नायक किशोर हटवार ने पूर्ण की। 


 

Created On :   9 July 2022 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story