गाज गिरने से खेत में काम कर रहे दो किसानों की मौत

Two farmers die due to fall
गाज गिरने से खेत में काम कर रहे दो किसानों की मौत
गाज गिरने से खेत में काम कर रहे दो किसानों की मौत

डिजिटल डेस्क, सीधी। आसमानी बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे दो किसानों की मौके पर मौत हो गई। घटना बहरी थानान्तर्गत ग्राम डोल गांव की है।

पुलिस के मुताबिक ग्राम डोल निवासी रघुराज सिंह (55 ) और पंजाब अगरिया पिता मणिराज अगरिया (30) शाम 6.30 बजे खेत की जुताई कर घर वापसी की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान बारिश होने लगी और कुछ ही देर में तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली खेत में गिर गई। बिजली गिरते ही इसकी चपेट में दोनों किसान आ गये। घटना के समय आसपास के खेतों में काम कर रहे दूसरे किसान जब तक कुछ समझ पाते, तब तक इन दोनों किसानों की मौत हो चुकी थी।

Created On :   21 July 2017 9:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story