- Home
- /
- अमरावती में दो वर्षीय बालिका की...
अमरावती में दो वर्षीय बालिका की डायरिया से मृत्यु!

डिजिटल डेस्क,अमरावती। जिले की अचलपुर तहसील के शिंदी बुद्रुक गांव में रहनेवाली दो वर्षीय वेदश्री नीलेश मेहरे नामक बालिका की वर्धा के सावंगी मेघे स्थित अस्पताल में डायरिया के चलते मौत हो गई। वेदश्री की मृत्यु से अमरावती जिले में डायरिया से मृत मरीजों की संख्या अब 7 हुई है। जानकारी के अनुसार शिंदी बुद्रुकगांव की दो वर्षीय वेदश्री की तबीयत खराब हो जाने के चलते उसे पहले अचलपुर वहां से अमरावती और वर्धा के सावंगी मेघे अस्पताल में रेफर किया गया था। सावंगी मेघे में अतिदक्षता विभाग में वेदश्री पर उपचार शुरू रहते समय बुधवार को तड़के 4 बजे उसे अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार शिंदी बुद्रुक गांव में पिछले चारा वर्षो से जलापूर्ति योजना बंद पड़ी है। गांव के 10 से 12 लोगों ने मिलकर अपने खर्च से एक-एक बोअर किए हंै। इस बोअर के दूषित पानी के कारण वेदश्री को डायरिया होने की जानकारी मिली है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मेलघाट की चिखलदरा तहसील में डायरिया से 5 लोगों की मौत हाे चुकी है। उसके अलावा नया अकोला में एक महिला की पिछले सप्ताह डायरिया से मौत हुई है। जिससे जिले में अब तक डायरिया से 7 लोगों के मौत हो चुकी है।
Created On :   28 July 2022 12:27 PM IST