- Home
- /
- अवैध शराब लेकर जा रहे दो युवकों को...
अवैध शराब लेकर जा रहे दो युवकों को माल सहित दबोचा

डिजिटल डेस्क,अमरावती। वलगांव थाना क्षेत्र के शिराल ग्राम के रेलवे क्रोसिंग के पास सीपी स्क्वॉड के दल ने जाल बिछाकर दो युवकों को अवैध रुप से मोटर साइकिल पर ले जाई जा रही देशी शराब जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।वलगांव थाना क्षेत्र के शिराला ग्राम में अवैध रूप से देशी शराब बिक्री के लिए ले जाई जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस के दल ने शिराला रेलवे क्रोसिंग के पास जाल बिछाकर दो युवकों को मोटर साइकिल पर भारी मात्रा में देशी शराब लाते हुए पकड़ लिया। उनके पास से 18 हजार रुपए की देशी शराब व दोनों दोपहिया पुलिस ने जब्त कर ली है। गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम शिराला ग्राम निवासी संतोष नामदेवराव सोलंके (40)आैर संतोष किसनराव गुगलमाने (25) है। दोनों ही आरोपियों को वलगांव पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Created On :   15 July 2022 2:55 PM IST