- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दतिया
- /
- डेंगू निरोधक माह के अंतर्गत डेंगू...
डेंगू निरोधक माह के अंतर्गत डेंगू रथ का हुआ शुभारंभ सर्विलेंस कार्य हेतु स्कवॉड का कार्य प्रारंभ!
डिजिटल डेस्क | दतिया डेंगू निरोधक रथ का आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरबी कुरेले ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. केसी राठौर, डॉ. आरएन आर्या (सर्जन), जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. हेमंत गौतम की उपस्थिति में जिला जिला चिकित्सालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया। माह जुलाई को डेंगू नियंत्रण माह के रूप में मनाया जाता है। जिसके लिए कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी दतिया द्वारा डेंगू रथ बनवाया गया है। उल्लेखनीय है कि विभाग पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 6 सदस्यीय एक स्कवॉड का चुनाव किया है। यह टीम डेंगू रथ और इसके अलावा भी क्षेत्र में भ्रमण कर मच्छरों की रोकथाम के लिए मच्छर लार्वा सर्वे उसके विनिष्टिीकरण हेतु कीटनाशक स्प्रे कार्य करेगी। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. हेमंत गौतम ने बताया कि डेंगू रथ प्रथमतया जिले के डेंगू एवं मलेरिया पॉजीटव पाए गए क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। इसके अलावा उ न क्षेत्रों में भी भ्रमण करेगा, जहां डेंगू का लार्वा पाये जाने की संभावनाएं अधिक है।
भ्रमण के दौरानरथ पर सवार स्कवॉड के सदस्य लोगों को डेंगू रोग से संबंधित जानकारी देंगे। इसके अलावा मच्छर के लार्वा को नष्ट कैसे किया जाए इसके लिए भी सरल विधियां आमजन का समझायेंगे। इस दौरान हवाई विस्तर यंत्र के माध्यम से भी आमजन को कीटजनित रोगों से बचाव के संदेश देंगे। स्क्वॉड के सदस्य लोगों के घरों में पीने के पाने, ऐसे संभावित स्थान जहां लार्वा हो सकता है, उसकी जांच करेंगे। इतना ही नहीं जरूरत के हिसाब से कीटनाशक और अन्य लार्वा विनिष्टीकरण विधियों का इस्तेमाल भी करेंगे। शनिवार को स्कावॉड एवं स्थाई कर्मचारियों की टीम द्वारा जिला चिकित्सालय में तथा लाला के ताल के आस-पास की बस्तियों में मच्छर लार्वा सर्वे एवं निनिष्टीकरण कार्य किया गया। इस मौके पर मलेरिय निरीक्षक श्री चंदन सिंह दादौरिया, फील्ड स्टॉफ श्री रमेशचंद्र, श्री धनीराम, श्री अजय, श्री रामजी शर्मा, के अलावा नये स्क्वॉड टीम के सुपरवाईजर श्री नरेन्द्र अहिरवार, श्री ओम प्रकाश अहिरवार, श्री प्रदीप, श्री अरूण और श्री राजकुमार उपस्थित थे।
Created On :   19 July 2021 2:17 PM IST