UP : महिला MLA ने मंदिर में किया प्रवेश तो कराया गया गंगाजल से शुद्धिकरण

UP temple purified with Gangajal after visit of woman BJP MLA
UP : महिला MLA ने मंदिर में किया प्रवेश तो कराया गया गंगाजल से शुद्धिकरण
UP : महिला MLA ने मंदिर में किया प्रवेश तो कराया गया गंगाजल से शुद्धिकरण

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बीजेपी विधायक मनीषा अनुरागी के मंदिर में प्रवेश करने पर उसे गंजाजल से धुलवाकर पवित्र करने का मामला सामने आया है। दरअसल, विकासखंड राठ के मुस्करा खुर्द गांव में धूम ऋषि का आश्रम है। यहां पर उनकी प्रतिमा लगी हुई है। इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है। 12 जुलाई को महिला विधायक ने मंदिर में जाकर पूजा की थी जिसके बाद मंदिर को गंगाजल से शुद्ध किया गया और यहां की मूर्तियों को शुद्धिकरण के लिए इलाहबाद भेजा गया। मनीषा ने इसे महिलाओं का अपमान बताया है।

 

 

मंदिर में मौजूद नहीं थे पुजारी
मंदिर के पुजारी स्वामी दयानंद महंत ने इस मामले को लेकर कहा कि आज तक इस मंदिर में किसी भी महिला ने प्रवेश नहीं किया था। जब मनीषा ने मंदिर में प्रवेश किया उस वक्त वह मंदिर में मौजूद नहीं थे। नहीं तो वह महिला विधायक को मंदिर में घुसने की अनुमति नहीं देते। कहा जा रहा है कि विधायक मनीषा अनुरागी के मंदिर में प्रवेश करने से सदियों से चली आ रही पुरानी परंपरा टूट गई, जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत ग्रामीणों ने आश्रम को गंगाजल से धोकर पवित्र किया। साथ ही मंदिर में विराजमान धूम्र ऋषि के स्वरूप को फूलों की पालकी में इलाहाबाद ले जाकर संगम स्नान कराया। इसके बाद भंडारा भी आयोजित किया गया।

 

 

धूम्र ऋषि क्रोधित हो जाते हैं
इस मंदिर और आश्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। ऐसा माना जाता है कि यहां पर मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित होने की वजह से वह बाहर से ही अपनी मन्नते मांगती है। गांव के प्रधान ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश करने से धूम्र ऋषि कोधित हो जाते हैं। विधायक के मंदिर में जाने से लोग डरे हुए थे इसलिए मंदिर का शुद्धिकरण किया गया।

 

Created On :   30 July 2018 9:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story