नक्सलियों की आईईडी की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत, एक अन्य जख्मी

Villager killed, another injured after being hit by Naxalites IED in Jharkhand
नक्सलियों की आईईडी की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत, एक अन्य जख्मी
झारखंड नक्सलियों की आईईडी की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत, एक अन्य जख्मी

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी (बारूदी सुरंग) के विस्फोट से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। एक अन्य ग्रामीण को भी चोट आई है। नक्सलियों ने यह सुरंग पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बिछाई थी। पुलिस ने विस्फोट में मृत ग्रामीण का शव गुरुवार को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बताया गया कि जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र का छोटाकुइरा गांव निवासी 23 वर्षीय सिंहराय पूर्ति और उसका एक अन्य साथी बुधवार को गितिलिपी जंगल गए थे। इसी दौरान उसका पांव नक्सलियों द्वारा बिछाई गई आईईडी पर पड़ा और जोरदार विस्फोट के साथ उसकी उसकी मौत हो गई। उसके साथी को भी चोट आई। उसने गांव लौटकर ग्रामीणों और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। रात होने की वजह से पुलिस मौके पर नहीं जा सकी। गुरुवार सुबह चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Dec 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story