India Squad Asia Cup: अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन नहीं बल्कि शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग! मिल गया बड़ा हिंट

अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन नहीं बल्कि शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग! मिल गया बड़ा हिंट
  • 9 सितंबर से होगा एशिया कप का आगाज
  • शुभमन गिल के आने से बैटिंग ऑर्डर में हो सकता है बदलाव
  • छठे नंबर पर बैटिंग करने उतर सकते हैं संजू सैमसन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टूर्नामेंट में टीम का बैटिंग लाइन-अप कैसा होगा, इस मुद्दे पर जमकर बहस हुई है। बीते एक साल से भारतीय टी20 टीम से बाहर चल रहे शुभमन गिल की वापसी से बैटिंग लाइन-अप में उथल-पुथल मचना तय माना जा रहा है।

इस बीच एक बड़ा हिंट मिला है कि टूर्नामेंट में संजू सैमसन ओपनिंग नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर में खेलते नजर आएंगे। दरअसल यह मामला केरल क्रिकेट लीग से जुड़ा है, जिसमें सैमसन कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेल रहे हैं।

टी20 में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते आए सैमसन केरल क्रिकेट लीग के एक भी मैच में ओपनिंग करने नहीं उतरे हैं। शनिवार को एलिप्पी रिपल्स के खिलाफ मैच में वो छठे नंबर पर बैटिंग करते नजर आए। इसी से हिंट मिला कि एशिया कप को देखते हुए वह मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।

गिल की वजह से बदलेगा बैटिंग का क्रम

कहा जा रहा है कि एशिया कप में शुभमन गिल अभिषेक शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरूआत कर सकते हैं। ऐसे में टूर्नामेंट से पहले केरल लीग में संजू सैमसन का मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करना बड़ी हिंट माना जा रहा है। माना जा रहा है कि संजू को गिल की वजह से अपना सलामी बल्लेबाजी का बैटिंग क्रम छोड़ना पड़ सकता है।

संजू सैमसन को इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में छठे या उससे नीचे के क्रम पर बैटिंग करने का अनुभव ना के बराबर है। वहीं IPL में भी उन्होंने नंबर-4 से निचले क्रम पर बहुत कम बार बैटिंग की है। एशिया कप में उनका बल्लेबाजी क्रम बदलता है तो यह सैमसन के लिए बहुत बड़ा झटका होगा, क्योंकि बतौर ओपनर उन्होंने टीम इंडिया के लिए पांच पारियों के भीतर तीन शतक लगाए थे।

Created On :   24 Aug 2025 2:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story