Asia Cup 2025: 'अब भारत के सामने भीख नहीं मांगेगा पाकिस्तान', PCB चीफ ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

अब भारत के सामने भीख नहीं मांगेगा पाकिस्तान, PCB चीफ ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर
  • 9 सितंबर से हो रहा एशिया कप का आगाज
  • 14 सितंबर पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत
  • मुकाबले को लेकर भारत में हो रहा विवाद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन रजा नकवी ने भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अब भविष्य में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के लिए भारत के सामने गिड़गिड़ाएंगे नहीं। एक तरफ जहां एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर भारतीय जनता में गुस्सा है। इस बीच नकवी के इस बयान ने आग में घील डालने का काम किया है। उनके इस बयान से ऐसा लगता है जैसे भारत सरकार और BCCI ने हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाया था, लेकिन मोहसिन नकवी हाथ मिलाना ही नहीं चाहते हैं।

बता दें कि इसी साल दोनों क्रिकेट बोर्ड्स के बीच सहमति बनी थी कि आगे होने वाले उनके मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। यही कारण है कि एशिया कप का मेजबान होते हुए भी भारत को पाकिस्तान के साथ दुबई में खेलना होगा।

हाल ही में भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ स्पोर्ट्स इवेंट्स में खेलने को लेकर नीति सामने रखी थी। जिसमें यह कहा गया था कि किसी भी खेल में भारत पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा। इसमें यह भी कहा गया था कि टीम इंडिया बहुपक्षीय टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के साथ खेलना जारी रखेगी।

भारतीय गवर्मेंट की इस नीति के बाद मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी कंडीशन में भारत के सामने नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है कि अब भारत के साथ जब भी बात होगी, वह बराबरी के स्तर पर की जाएगी। किसी भी मांग को मनवाने के लिए अब हम भीख नहीं मांगेंगे. वो समय अब बीत गया, आगे जो होगा बराबरी के स्तर पर होगा।"

Created On :   24 Aug 2025 12:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story