Virat Kohli News: मैदान पर वापसी के लिए तैयार किंग कोहली, जमकर बहा रहे पसीना, आखिरी बार मार्च में खेला था इंटरनेशनल मैच

- विराट कोहली इंग्लैंड में कर रहे जमकर अभ्यास
- फैंस को अपने फेवरेट क्रिकेटर की वापसी का इंतजार
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिख सकते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है। वह अब केवल वनडे खेलते हुए नजर आएंगे। वह आखिरी बार मार्च में इंटरनेशनल मैच खेले थे। ऐसे में उनके फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि वह मैदान में कब वापसी करेंगे। बता दें कि उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। वो इंग्लैंड के लॉर्डस में जमकर पसीना बहा रहे हैं।
वापसी को तैयार कोहली
आईपीएल 2025 फाइनल के बाद से ही मैदान से दूर कोहली खुद को फिट रखने के लिए लगातार प्रैक्टिस सेशन करते रहते हैं। इस समय वे लॉर्ड्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं, जिससे आने वाले मुकाबलों के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार रख सकें। विराट ने लॉर्ड्स स्टेडियम के ट्रेनिंग सेंटर के बाहर फैन्स के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से करेंगे वापसी
कोहली इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेल सकते हैं। अक्टूबर-नवंबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। कोहली ने टी20 से संन्यास ले लिया है तो, वो वनडे सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं। वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी।
रच सकते हैं इतिहास
यदि कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हैं तो वह इतिहास रच सकते हैं। उनके नाम वनडे में 14181 रन दर्ज हैं। वह इस समय वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 54 रन और बनाते ही वह वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस समय संगाकारा 14,234 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
Created On :   24 Aug 2025 2:50 AM IST