US President Donald Trump: 'मैं समझ सकता हूं कि भारत के नजरिए...' अमेरिकी सीनेट ने टैरिफ को लेकर कही ये बात

- अमेरिका और भारत की दोबारा से होगी दोस्ती
- दोनों देशों की बीच टैरिफ को लेकर आई रूकावटें
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं एक डीलमेकर
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। भारत और अमेरिका के बीच इस वक्त टैरिफ को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। इस बीच अमेरिकी सीनेट माइकल बॉमगार्टनर ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इज्जत देते हैं। सीनेट ने जोर देते हुए कहा कि भले ही टैरिफ की वजह से कुछ रूकावटें आई हैं, इसके बावजूद भी दोनों देश किसी समाधान तक पहुंच जाएंगे और रिश्ते दोबारा से पटरी पर आ जाएंगे।
डोनाल्ड ट्रंप डीलमेकर
अमेरिकी सीनेट ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा, "हम जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक डीलमेकर हैं और वे भारत का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने कुछ सालों पहले भारत की यात्रा की थी, जिसमें उन्होंने खूब आनंद लिया था। वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों को भी खूब महत्व देते हैं। मुझे काफी आशा है कि भारत और अमेरिका के बीच यह मामला जल्द ही सुलझ जाएगा। हालांकि, बीच में कुछ रुकावटें हो सकती हैं, लेकिन अंत में नतीजा पूरी तरह से सफल ही होगा।"
दोस्त से भी रखनी चाहिए ज्यादा उम्मीद
माइकल बॉमगार्टनर ने कहा कि ट्रंप ने द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ को ऐसे समझते है कि कभी अपने दोस्त से ज्यादा उम्मीद रखनी पड़ती है। उन्होंने आगे कहा, "मेरा मानना है कि कभी-कभी आपको अपने दोस्तों से ज्यादा मांगना पड़ता है और इसे भारत के प्रति सम्मान के संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए कि अमेरिका भारत से कुछ ज्यादा की उम्मीद कर रहा है।"
भारतीय कई नेताओं से हुई बात
अमेरिका के सीनेट ने कहा, "मैं समझ सकता हूं कि भारत के नजरिए से देखने पर इसमें निराशा हो सकती है, लेकिन यह भी देखना चाहिए कि अमेरिका इससे क्या हासिल करना चाहता है और राष्ट्रपति ट्रंप इससे क्या पाना चाहते हैं। मैंने भारत के कई नेताओं से बातचीत की है और मैंने उनसे यही कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच की बुनियाद बेहद मजबूत है।"
Created On :   24 Aug 2025 2:39 AM IST