सबसे पावरफुल अमेरिकी राजदूत!: ट्रंप ने नए नाम का किया ऐलान, अपने सबसे करीबी को सौंपी कमान, जानिए कौन है वो?

ट्रंप ने नए नाम का किया ऐलान, अपने सबसे करीबी को सौंपी कमान, जानिए कौन है वो?
  • भारत में नियुक्त होंगे अमेरिका का नया राजदूत
  • अमेरिकी टैरिफ को लेकर दुनिया भर में विवाद
  • अमेरिका के अब तक के सबसे पावरफुल राजनायिक माने जा रहे गोर

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर भारी भरकम टैरिफ की घोषणा की थी। इसके बाद अब उन्होंने सर्जियो गोर को भारत में नए राजदूत बनाने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि गोर ट्रंप के सबसे भरोसेमंद हैं और वर्तमान में ट्रंप प्रशानस के 'हेड ऑफ प्रेसिडेंशियल पर्सनल अपॉइंटमेंट्स' पद पर हैं। हालांकि, उनकी भारत में नियुक्त को लेकर अमेरिकी सीनेट से मंजूरी नहीं मिली है। अगर उनको नए पद के लिए मंजूरी मिल जाती है तो माना जा रहा है कि वे सबसे पावरफुल राजनायिक हो सकते हैं।

गोर को क्यों बताया पावरफुल?

अमेरिकी राष्ट्रपति अपने करीबी को ऐसे समय में भारत में नियुक्त कर रहे हैं, जब टैरिफ को लेकर दुनिया भर में विवाद बना हुआ है। ट्रंप ने गोर को भारत में स्पेशल एन्वॉय यानी विशोष दूत की जिम्मेदारी भी सौंपी है। बता दें कि गोर के पास भारत के साथ पूरे दक्षिण और मध्य एशिया को संभालेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि गोर अमेरिका के अब तक के सबसे पावरफुल राजनायिक हो सकते हैं।

ट्रंप ने घोषणा करते हुए क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ बताया, ''मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत और दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के लिए विशेष दूत नियुक्त कर रहा हूं।"

ट्रंप का कहना हैं, "प्रेसिडेंशियल पर्सनल के निदेशक के तौर पर सर्जियो और उनकी टीम ने रिकॉर्ड समय में हमारी संघीय सरकार के हर विभाग में लगभग 4,000 'अमेरिका फर्स्ट' समर्थकों की नियुक्ति की है। सीनेट से पुष्टि होने तक सर्जियो अपनी मौजूदा भूमिका में व्हाइट हाउस में बने रहेंगे।''

उन्होंने आगे बताया, ''सर्जियो मेरे अच्छे दोस्त हैं, जो कई सालों से मेरे साथ रहे हैं। उन्होंने मेरे ऐतिहासिक राष्ट्रपति अभियानों में काम किया, मेरी बेस्ट-सेलिंग किताबें प्रकाशित कीं और हमारे आंदोलन को समर्थन देने वाले सबसे बड़े सुपर पीएसी में से एक को चलाया।"

ट्रंप ने कहा, ''दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र (दक्षिण और मध्य एशिया) के लिए यह जरूरी है कि मेरे पास ऐसा व्यक्ति हो जिस पर मैं पूरी तरह भरोसा कर सकूं और जो मेरे एजेंडे को आगे बढ़ाने में मदद करे, ताकि हम 'अमेरिका को फिर से महान बना सकें।' सर्जियो एक शानदार राजदूत साबित होंगे। बधाई हो, सर्जियो!''

गोर ने इसके जवाब में क्या कहा?

ट्रंप की इस घोषणा के जवाब में गोर ने सोशल मीडिया पर कहा, ''राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत में अगला अमेरिकी राजदूत और दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के लिए विशेष दूत नॉमिनेट करने के लिए मुझ पर जो भरोसा और विश्वास जताया है, उसके लिए मैं आभारी हूं! अमेरिका का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान होगा।"

कौन है सर्जियो गोर?

गोर का जन्म उज्बेकिस्तान में हुआ था, उस वक्त वह सोवियत संघ का हिस्सा था। इसके बाद उनका परिवार दक्षिण यूरोप में स्थित एक छोटे से द्वीप माल्टा में बस गया। उनकी पढ़ाई अमेरिका में हुई और फिर उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी में सक्रिया भूमिका निभाई। वे सीनेटर रैंड पॉल के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने फंडरेजिंग की किताबें पब्लिश की और शौक के तौर पर शादी-ब्याह में डीजे भी रहे हैं। ट्रंप और गोर काफी पुराने दोस्त हैं।

Created On :   23 Aug 2025 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story