Trump Tariff On Furniture Import: अमेरिका टैरिफ को लेकर ट्रंप की एक नई चाल, जांच के बाद जल्द ही फर्नीचर इंपोर्ट पर भी तय होगा टैरिफ, जानें भारत पर क्या होगा इसका असर?

अमेरिका टैरिफ को लेकर ट्रंप की एक नई चाल, जांच के बाद जल्द ही फर्नीचर इंपोर्ट पर भी तय होगा टैरिफ, जानें भारत पर क्या होगा इसका असर?
  • अमेरिका ने अपनी टैरिफ नीति को और बढ़ाने का किया फैसला
  • फार्मा के बाद अब फर्नीचर पर भी लगाएंगे टैरिफ
  • सरकार और भी कई अन्य सामानों पर टैरिफ लगाने का कर रही है प्लान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा इंपोर्ट्स पर तो टैरिफ लगाया ही था। अब वे फर्नीचर पर भी टैरिफ लगाने का प्रस्ताव पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि, आने वाले 50 दिनों ोमें जांच को पूरा किया जाएगा और इसके बाद ही तय किया जाेगा कि अन्य देशों से अमेरिका में आने वाले फर्नीचर पर कितना प्रतिशत टैरिफ लगाना होगा।

फर्नीचर इंपोर्ट पर टैरिफ लगाने से क्या होगा फायदा?

ट्रंप का मानना है कि, नॉर्थ कैरोलाइना, साउथ कैरोलाइना और मिशिगन जैसे राज्य कभी फर्नीचर उद्योग के बड़े केंद्र माने जाते थे। लेकिन सस्ते श्रम और कम प्रोडक्शन कॉस्ट के चलते कई कंपनियां अपना काम विदेशों में ले गईं। अगर टैरिफ लग जाता है तो फिर से कंपनियां अमेरिका में प्रोडक्शन का काम करने के लिए मजबूर हो जाएंगी।

ट्रंप के ऐलान का शेयर मार्केट पर क्या होगा असर?

जैसे ही ट्रंप का ऐलान आया है, वैसे ही शेयर मार्केट पर इसका असर साफ नजर आया है। प्रमुख फर्नीचर और होम गुड्स कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है। जिसमें वेफेयर, आरएच और विलिअम्स-सोनोमा जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। वहीं, अमेरिकी कंपनियों के शेयर्स में बढ़ोतरी देखी गई है।

अमेरिका में जांच जारी

अमेरिका कॉमर्स विभाग इस समय लगातार जांच में जुटा हुआ है। ये जांच ट्रेड एक्सपेंशन एक्ट, 1962 की धारा 232 के तहत हो रही है। ये कानून अमेरिका की सरकार को ऐसे उत्पादों पर टैरिफ लगाने की अनुमति देता है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी हैं। अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि ये टैरिफ मौजूदा ड्यूटी पर ही लगाया जाएगा या उसको हटाकर सिर्फ टैरिफ ही लागू होगा।

भारत पर क्या होगा इसका असर?

फर्नीचर इंपोर्ट पर टैरिफ लगाने वाले प्रस्ताव से भारत पर भी असर पड़ सकता है क्योंकि भारत भी अमेरिका में बड़ी मात्रा में फर्नीचर देता है। सरकार पहले ही अन्य उत्पादों पर टैरिफ लगा चुकी है और अभी भी विचार कर रही है, जिससे भारत पर भी असर होगा।

Created On :   23 Aug 2025 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story