कचरा हटाए जाने के संबंध में मंत्री से मिले वार्डवासी, दिया आवेदन

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना शहर के वार्ड क्रमांक २६ रानीबाग हीरापुर टपरियन के व्यक्ति राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच के जिला अध्यक्ष अरविन्द कोंदर एवं पार्षद अर्जुन छोटे कुशवाहा के नेतृत्व में काफी संख्या में महिलाऐं एवं पुरूष मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के यहां मिलने पहँुचे वहां पहंँुचे व्यक्तियों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि हम सभी वार्डवासियोंं ने अभी कुछ दिन पूर्व ही कलेक्टर पन्ना सहित नगर पालिका में भी आवेदन देकर जानकारी दे चुके है। वार्डवासियों ने मंत्री सिंह को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शहर से निकलने वाला कचरा नगर पालिकों के वाहनों द्वारा हमारे घरों के समीप डाला जाता है। जिससे मक्खी भिन भिनाती है एवं बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। वार्डवासियों ने ज्ञापन में यह भी बतलाया कि हमारे यहां पाइप लाइन शीघ्र चालू करने की मांग की गई है मंत्री सिंह ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
Created On :   6 March 2023 4:01 PM IST