मूसलाधार बारिश से कन्हान नदी का जलस्तर बढ़ा

Water level of Kanhan river increased due to torrential rains
मूसलाधार बारिश से कन्हान नदी का जलस्तर बढ़ा
नागपुर मूसलाधार बारिश से कन्हान नदी का जलस्तर बढ़ा

डिजिटल डेस्क,कन्हान/कामठी (नागपुर)।  मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित पूरे जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मध्यप्रदेश के चौराई बांध में पानी का जल स्तर बढ़ गया है, जिसके चलते चौराई बांध के कुछ दरवाजों को खोले जाने की जानकारी है। साथ ही तोतलाडोह व पंेच बांध में भी जल स्तर बढ़ने से रविवार की शाम को दोनों बांध के दरवाजे खोल दिए हैं। इसके चलते कन्हान नदी का जलस्तर बढ़ गया। कन्हान नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे गांवों से सतर्क रहने का आह्वान किया गया है।

लगातार बारिश का साइड इफेक्ट
पिछले कुछ दिनों से विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते नवेगांव खैरी पेंच बांध के दरवाजे खोले गए थे और पारशिवनी तहसील के अनेक गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया था। मकानों तथा फसलों को भारी पैमाने पर नुकसान पहंुचा था। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते चौराई बांध का जलस्तर बढ़ने से रविवार को बांध के कुछ दरवाजे खोल दिए गए, जिससे रामटेक तहसील के तोतलाडोह बांध में करीब 90 प्रतिशत जलस्तर बढ़ गया और रविवार को बांध के दरवाजे खोलकर पेंच नदी में पानी छोड़ा गया। पेंच सिंचाई उपविभागीय अधिकारी सावरकर व इंजीनियर विशाल दुपारे तथा तहसीलदार प्रशांत सांगडे ने सोमवार की सुबह कन्हान नदी का जल स्तर बढ़ने से कन्हान नदी के किनारे के गांवों के नागरिकों तथा किसानों से सतर्क रहने का आह्वान किया है।

Created On :   26 July 2022 10:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story