यूथ फॉर सेवा संगठन ने आशा बहनों को होम केयर किट का किया वितरण!

Youth for Seva organization distributed home care kit to Asha sisters!
यूथ फॉर सेवा संगठन ने आशा बहनों को होम केयर किट का किया वितरण!
यूथ फॉर सेवा संगठन ने आशा बहनों को होम केयर किट का किया वितरण!

डिजिटल डेस्क | बालाघाट गैर सरकारी संगठन विस्तार सेवा द्वारा आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे के मार्गदर्शन एवं सहयोग से परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रिमोट एरिया वाले ग्रामों में कार्यरत आशा बहनों एवं आयुष औषधालय में कोविड-19 होम केयर किट का वितरण किया जा रहा है। यूथ फॉर सेवा संगठन के श्री श्रेयांश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद श्री तेजस्वी सूर्या के एनजीओ के माध्यम से होम केयर किट प्राप्त हुई है, जिसमें ऑक्सीमीटर थर्मामीटर, सेनीटाइजर, माउथ वास, मास्क एवं अन्य जीवन रक्षक दवाइयां शामिल है।

कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाओं के मद्देनजर हम यह किट फ्रंटलाइन वर्कर आशा बहनों एवं आयुष औषधालय को प्रदान कर रहे हैं ताकि तीसरी लहर के समय ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके। इस पूरे कार्यक्रम में मध्यप्रदेश में हमें आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे, सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

आने वाले समय में यूथ फॉर सेवा संगठन, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आयुष औषधालय एवं स्वास्थ्य केंद्रों में नेबुलाइजर मशीन एवं अन्य दवाएं भी प्रदान करेगा। बफर जोन एवं वनांचल ग्राम हमारी पहली प्राथमिकता में है। 8 मई को हमने मानेगांव, ओदा ग्राम में कार्यरत आशा बहुओं को किट प्रदान की एवं धानसुआ के आयुर्वेदिक औषधालय में किट प्रदान की है। यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।

Created On :   9 Jun 2021 8:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story