कभी भी ढह सकती है जिप शाला की इमारत  

Zip school building can collapse anytime
कभी भी ढह सकती है जिप शाला की इमारत  
गोंदिया कभी भी ढह सकती है जिप शाला की इमारत  

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गोरेगांव नगर पंचायत के हलबीटोला ग्राम में कक्षा पहली से कक्षा चौथी तक जिला परिषद की पाठशाला है। लेकिन शाला की ईमारत इतनी जीर्ण हो चुकी है कि वहां पर अब विद्यार्थियों को शिक्षा का पाठ पढ़ाया नहीं जाता। दो कक्षाओं में चार कक्षाओं के विद्यार्थियों को बिठाकर उनकी शिक्षा के साथ खिलवाड किया जा रहा है। इस तहर की दयनीय स्थिती जिला परिषद शाला हलबीटोला के स्कूल में जाकर प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकता है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरेगांव पंचायत समिति अंतर्गत नगर पंचायत गोरेगांव के हलबीटोला प्रभाग में कक्षा पहली से कक्षा चौथी तक जिला परिषद की स्कूल है। जहां पर कक्षा पहली से कक्षा चौथी तक 26 विद्यार्थी शिक्षा का पाठ पढ़ रहे है। लेकिन ईमारत इतनी जीर्ण हो चुकी है कि ईमारत कभी भी ढह सकती है यह खतरा बना हुआ है। जिस कारण 4 कक्षाओं के विद्यार्थियों को 2 कक्षाओं में बिठाकर विद्यार्थियों को शिक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक नुकसान हो रहा है। इस तरह की दयनीय स्थिती हलबीटोला जिला परिषद स्कूल की है। 

Created On :   5 July 2022 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story