छापेमारी: रईस खान की दुकान के पीछे जमे जुआफड़ पर दबिश, ढाई लाख नकद जब्त

रईस खान की दुकान के पीछे जमे जुआफड़ पर दबिश, ढाई लाख नकद जब्त
  • दुकान के पीछे बने हाल में जुआफड़ जमा था
  • सूचना पर पुलिस ने जुआफड़ पर छापेमार कार्रवाई की
  • 2.5 लाख नकद, 20 मोबाइल, 5 बाइक और 1 कार जब्त

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। परासिया के खालसा पेट्रोल पंप के सामने स्थित रईस खान की दुकान के पीछे बने हाल में जुआफड़ जमा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जुआफड़ पर छापेमार कार्रवाई की है। फड़ से बीस जुआरियों को दबोचा गया है। जुआरियों से ढाई लाख रुपए नकद, बीस मोबाइल के अलावा पांच बाइक और एक कार जब्त की गई है। नकदी समेत जब्त सामग्री की कीमत १३ लाख ५२ हजार रुपए आंकी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के नेतृत्व में परासिया, उमरेठ, चांदामेटा थाने, बडक़ुही और न्यूटन चौकी व एसडीओपी कार्यालय स्टाफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार शाम रईस खान की दुकान के पीछे बने बड़े बरामदे में छापामार कार्रवाई की है। टीम ने बीस जुआरियों से २ लाख ५२ हजार रुपए नकद, २० मोबाइल, ५ बाइक और एक कार जब्त की है। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इन जुआरियों को दबोचा

जुआफड़ से पुलिस टीम ने दीघावानी निवासी जाऊल उर्फ राजा कुरैशी, परासिया निवासी आसिफ कुरैशी, मैग्जीन लाइन निवासी फरहान कुरैशी, बाबू लाइन निवासी अनमोल ङ्क्षसह, परासिया निवासी रोहित नागवंशी, सिंधी मोहल्ला परासिया निवासी कासिम खान, चीफ हाउस निवासी राजेश गौर, सिंधी मोहल्ला निवासी यूसुफ खान, रावनवाड़ा खास निवासी गुलमोहम्मद, संदीप कैथवास, न्यूटन निवासी लोकेश जायसवाल, सिंधी मोहल्ला निवासी कुलपित राय, महाराष्ट्र बैंक के पीछे परासिया निवासी अबरार खान, रावनवाड़ा निवासी अनीस खान, भंडारिया निवासी शाहिद खान, मंगली बाजार निवासी रोहित सुमन, छिंदा सेठिया निवासी अब्दुल अनीस, संचार कॉलोनी परासिया निवासी नितिन चौकसे, झुर्रे निवासी गेंदा महाराज उर्फ अशोक, रावनवाड़ा निवासी रईस खान को मौके से गिरफ्तार किया है।

Created On :   1 Jun 2024 6:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story