Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश की वजह से 7 लोगों की मौत, जबकि 6 बहे, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

राजस्थान में भारी बारिश की वजह से 7 लोगों की मौत, जबकि 6 बहे, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
  • राजस्थान के कई नदी नाले उफान पर
  • कोटा में सरकारी तंत्र हुआ फैल
  • मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, जयपुर। देश भर में मानसून का कहर जारी है। इस बीच राजस्थान से दुखद खबर सामने आई है। प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। इससे राज्य के लोगों के काफी नुकासान के साथ लोगों के मरने की जानकारी मिली है। कई नदी नाले उफान पर है, जिससे उनका जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रशासन लगातार बाढ़ से प्रभावित लोगों से जरूरी सावधानियां बरतने की अपील कर रहा है। वहीं, करंट लगने और आकाशीय बिजली गिरने 7 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा कोटा में चंबल नदी में पानी का तेज प्रवाह होने से 6 सख्श लापता हो गए हैं।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के कुछ शहरों में 16 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

कोटा में भारी बारिश ने मचाई तबाही

कोटा में भारी बारिश होने से सरकारी तंत्र पूरी फैल हुआ दिखाई दे रहा है। इसके के निमोदा हरिजी गांव में एक मंदिर के पास 7 लोग पानी में डूब गए हैं, इनमें से एक को स्टेट डिजास्टर रिस्पांस टीम (SRDF) की टीम ने बचा लिया है, जबकि 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा की मौत

महर्षि अरविंद इंजीनियरिंग कॉलेज में एग्जाम देने गए करीब 150 छात्र अधिक पानी गिरने से फंस गए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही SRDF की टीम मौके पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और बच्चों को बाहर निकालने का काम किया। वहीं, कॉलेज के बाहर बहने वाले बरसाती नाले का पानी तेज बह रहा था, जिसमें एक स्कूटी सहित छात्रा पानी में बह गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसके शव को निकाला गया।

राजधानी में एक सख्श हुआ हादसे का शिकार

जानकारी के अनुसार, राजधानी जयपुर में भारी बारिश होने के कारण सड़कों जल भराव की स्थित बन गई है। इसके अलावा मेट्रो के पिलर नंबर 148 के पास सड़क धसने से एक बड़ा बड़ा गड्डा हो गया है। इसके अलावा दो और गड्डें हो गए हैं। रात के अंधेरे में एक स्कूटी सवार गड्ढे में गिर गया। आनन-फनन में स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला।

Created On :   15 July 2025 12:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story