मौसम अलर्ट: राजधानी दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश, तेज हवाओं के चलते कई पेड़ उखड़े, सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पड़ी धीमी, लोगों को मिली गर्मी से राहत

राजधानी दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश, तेज हवाओं के चलते कई पेड़ उखड़े, सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पड़ी धीमी, लोगों को मिली गर्मी से राहत
  • राजधानी दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश
  • सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पड़ी धीमी
  • लोगों को मिली गर्मी से राहत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पहले तेज आंधी चली और इसके बाद जमकर बारिश हुई। कई जगहों पर ओले भी गिरे। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में काफी गर्मी पड़ रही थी। इसके बाद बुधवार शाम को हुई इस बारिश से दिल्लीवासियों को राहत मिली है। हालांकि, भारी बारिश के चलते सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई। साथ ही, मेट्रो सर्विस पर भी असर पड़ा है।

मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में तेज आंधी के कारण छज्जा गिरने से तीन लोग घायल हो गए। इसके अलावा दो पाहिया वाहन मलबे की चपेट में आ गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। नोएडा में भी भारी बारिश हुई है। वहां भी ओले गिरे हैं। सड़कों के किनारे होर्डिंग बोर्ड गिर गए। वहीं, कई जगह पर पेड़ भी टूटकर सड़क पर गिर गए हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के दौरान 60 से 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चली। इसके बाद मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान कड़कड़ाती बिजली भी देखने को मिली। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए शाम 8 बजे से लेकर 9:30 बजे तक रेड अलर्ट भी जारी किया गया। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज आंधी चलने की संभावना है।

जनपथ रोड पर एक पेड़ उखड़ा

दिल्ली शहर में तेज हवा, भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण तीन मूर्ति मार्ग पर एक पेड़ उखड़ गया। वहीं, नोएडा सेक्टर 9 इलाके में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के चलते कई पेड़ उखड़ गए। शहर में तेज हवा, भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण जनपथ रोड पर एक पेड़ उखड़ गया।

इधर, भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते तीन मूर्ति मार्ग पर पेड़ उखड़ने से एक गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। भारी बारिश के कारण हापुड़ शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव देखा गया।

आईएमडी ने जारी किया पूर्वानुमान

इधर, आईएमडी ने पहले ही दिल्ली के आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान जताया था। बुधवार को देर शाम तेज आंधी के बाद बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा आईएमडी ने तेज हवाओं को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे राजधानी में बादल छाए रहेंगे।

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली के अलावा एनसीआर क्षेत्र में नोएडा और गाजियाबाद में भी अगले दो दिनों तक आंधी और बारिश के आसार हैं। अगले दो दिनों तक दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 22 और 23 मई को अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 30 डिग्री तक रह सकता है।

Created On :   21 May 2025 10:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story