Chhindwara News: शाम को अकेले खेतों में काम नहीं करने विभाग ने दी समझाइश
- बाघ का मूवमेंट, जारी हुआ अलर्ट
- खेतों में बाघ के पगमार्क मिलने से ग्रामीणों में दशहत
- जंगल और अपने खेतों की ओर जाने में बच रहे हैं किसान
Chhindwara। छिंदवाड़ा के ब्लाक परासिया के अंतर्गत वन परिक्षेत्र सांवरी से जुड़े मोरडोंगरी सर्किल के समीप खेतों में बाघ के पगमार्क मिलने से ग्रामीणों में दशहत है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार इस क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। इसके बाद वन विभाग ने इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर लोगों को सुबह या शाम को अकेले पगड्ंडी मार्ग पर नहीं निकलने और खेतों में अकेले रहकर काम नहीं करने की समझाइश दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग 9.30 बजे किसान कमलेश यदुवंशी ने माड़ई वनरक्षक सौरभ सिंह चौहान को फोन पर सूचना देकर बताया कि उसके खेत में कोई बड़ा जंगली जानवर मौजूद है। वन विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह स्थल निरीक्षण किया तो बाघ के पगमार्क मिले। जिसके बाद विभाग ने सर्किल से जुड़े गांव जमतरा, माड़ई, मोरडोंगरी में ग्रामीणों को सचेत किया है। जमतरा निवासी कृषक शिव मालवी और सब्बीलाल उइके ने बताया कि खेतों और नाले के पास पगमार्क दिखाई दिए हैं। जिससे किसान जंगल और अपने खेतों की ओर जाने में बच रहे हैं। सूचना मिलने पर सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी शत्रुधन मिश्रा, वनरक्षक सौरभ सिंह चौहान, पंकज सोनी, शैलेन्द्र बाड़ीवार, रविन्द्र सोनी, गणमान्य नागरिक प्रहलाद यदुवंशी, रामकिशन यदुवंशी, केवल यदुवंशी, अनिल चौरसिया ने अन्य क्षेत्रों में गश्ती करने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले चौपन टेकड़ी क्षेत्र में बाघ का मूूवमेंट देखा गया। जिला पंचायत सदस्य कमलेश उइके कुछ साथियों के साथ लोट रहे थे जहां चौपन टेकड़ी के पास बाघ देखकर ड्रायवर ने वाहन रोक दिया था।
इनका कहना है...
बाघ की मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। वनक्षेत्र से जुड़े गांवों में ग्रामीणों को सचेत कर जंगल में नहीं जाने की समझाईश दी है। वहीं सुबह- शाम पगड्ंडी रास्ते से अकेले नहीं गुजरने और खेत में अकेले काम नहीं करने की समझाईश दी गई है। मवेशियों को घर के बाहर खुले में नहीं रखने समझाया गया है।
- शत्रुधन मिश्रा, सहा. परिक्षेत्र अधिकारी, सांवरी
Created On :   29 Nov 2024 9:47 AM IST