शिवानी ने जीता अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में एक और गोल्ड मैडल

शिवानी ने जीता अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में एक और गोल्ड मैडल
  • शिवानी को पहले दौर में वॉकओवर मिला
  • सेमीफाइनल में उसने कोलंबिया की पहलवान को उसने एकतरफा मुकाबले में हराया

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। छिंदवाड़ा जिले में उमरेठ पंचायत में किसान नंदलाल पवार की बेटी शिवानी पवार ने कनाडा में आयोजित वल्र्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में शानदार प्रदर्शन दोहराते हुए भारत के लिए एक गोल्ड मैडल जीता है। यह आयोजन 28 जुलाई से प्रारंभ हुए, जिसमें 50 किग्रा वजन वर्ग में शिवानी को यह सफलता मिली है। जिसमें शिवानी को पहले दौर में वॉकओवर मिला, वहीं सेमीफाइनल में कोलंबिया की पहलवान को उसने एकतरफा मुकाबले में हराया। वहीं फायनल मुकाबले में कनाडा के पहलवानों को बिना कोई पाइंट दिए शिवानी ने जीत हासिल कर नया इतिहास रच दिया।

शिवानी मप्र पुलिस में कार्यरत है। जीत के बाद भोपाल वापस आने पर उसका भव्य अभिनंदन हुआ। इंडियन रैसलर शिवानी पवार के लिए यह सबसे शानदार प्रदर्शन रहा। जिसमें उसने बिना कोई पाइंट दिए एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया। सर्बिया में पिछले वर्ष हुए कुश्ती मुकाबले में शिवानी ने रजत पदक हासिल किया था।

Created On :   4 Aug 2023 1:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story