क्राइम: घर के सामने पहुंचे दामाद ने देवर व पुत्र के साथ की मारपीट

घर के सामने पहुंचे दामाद ने देवर व पुत्र के साथ की मारपीट
  • सिमरिया थाना क्षेत्र की घटना
  • पुलिस ने रिपोर्ट आरोपी अविनाश निवासी बडखेरा के विरूद्ध दर्ज की
  • दामाद ने भी कराई सास, साले एवं ककिया ससुर की रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शराब के नशे में घर के सामने पहुंचे दामाद द्वारा सास के साथ गाली-गलौंच करते हुए उसके देवर एवं लडक़े साथ स्टील के पाइप से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादिया मैदा बाई पति रामदत्त विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी पैता मोहल्ला मोहन्द्रा थाना सिमरिया में पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया कि उसके 6 पुत्रियां एवं एक पुत्र है पति वर्ष 2021 में निधन हो जाने पर पुत्र धनीराम विश्वकर्मा शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कुवरपुर में प्रयोगशाल शिक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कर कार्यरत है।

बडी पुत्री अंजना की शादी लगभग 20 वर्ष पहले बडखेरा निवासी अविनाश विश्वकर्मा से की थी जो कि मेरे पुत्र धनीराम से मनमुटाव करता है। घटना दिनांक 8 जुलाई की सुबह 11 बजे दामाद अविनाश शराब पी उसके घर के सामने स्थित नवीन चौरसिया के घर के सामने खडा था तथा हांथ में स्टील का पाइप लिए था दामाद ने मुझे देखा तो गालियां देने लगा जिसे सुनकर कल्लू आया तो दामाद उसे गालियां देते हुए स्टील के पाइप से मारा तो देवर चिल्लाया जिस पर स्कूल जा रहा उसका पुत्र धनीराम बचाने आया तो दामाद अविनाश गालियां देते हुए उससे लिपट गया तब उसने एवं देवर कल्लू ने बीच-बचाव किया दामाद अविनाश कर रहा था कि आज तो बच गए दोबारा मिलोगे तो जान से खत्म कर देगें। पुलिस ने रिपोर्ट आरोपी दामाद अविनाश निवासी बडखेरा के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,115,351(3) के तहत प्रकरण दर्ज करके विवेचना में लिया है।

दामाद ने भी कराई सास, साले एवं ककिया ससुर की रिपोर्ट

वहीं घटना विवाद को लेकर दामाद अविनाश विश्वकर्मा पिता बाबादीन विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी बडखेरा थाना सिमरिया द्वारा भी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि ससुराल वालों के साथ उसका मनमुटाव चल रहा है जिसके कारण एक-दूसरे के घर आना-जाना बंद किए है तथा बातचीत नही करते।

दिनांक 8 जुलाई को वह दोस्त नवीन चौरसिया के यहां आया था और उसके घर के सामने खडा था तभी साले धनीराम विश्वकर्मा ने उसे देखकर गालियां देना शुरू कर दिया मैने गालियं देने से मना किया तो धनीराम ने वहीं पडा डण्डा उठाकर मुझे मारा जो आंख के पास लगा तभी हल्ला सुनकर धनीराम की माँ मैदाबाई चाचा कल्लू विश्वकर्मा व दयाराम विश्वकर्मा भी वहां हांथ मेें डण्डा लेकर आ गए और गालियां देने लगे दयाराम ने उसे पकड लिया तथा सास मैदा एवं कल्लू विश्वकर्मा डण्डे से मारपीट करने लगे जिससे वह जमीन में गिर गया।

इसके बाद चारों लोगों ने लात-घूसों से उसके साथ मारपीट की। इसके बाद चारों जाते वक्त कह रहे थे आज तो बच गए दोबारा यहां आये तो जान से मार देगें। फरियादी अविनाश चौरसिया के रिपोर्ट पर आरोपीगणों धनीराम विश्वकर्मा मैदाबाई विश्वकर्मा, कल्लू विश्वकर्मा व दयाराम विश्वकर्मा के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115, 351(1) के तहत प्रकरण दर्ज करके विवेचना में लिया है।

Created On :   9 July 2024 6:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story