iPhone New Feature: Apple कर रही इस फीचर पर काम, बिना इंस्टॉल किए कर पाएंगे उपयोग

Apple is working on this feature, user will be able to use it without installing
iPhone New Feature: Apple कर रही इस फीचर पर काम, बिना इंस्टॉल किए कर पाएंगे उपयोग
iPhone New Feature: Apple कर रही इस फीचर पर काम, बिना इंस्टॉल किए कर पाएंगे उपयोग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Apple (एपल) जल्द अपने यूजर्स के लिए ए​क नया फीचर रोलआउट करने वाली है। खास बात यह कि यूजर्स इस फीचर के जरिए थर्ड पार्टी मोबाइल एप को डाउनलोड किए बिना ही उसके कुछ फीचर्स को इस्तेमाल कर सकेंगे। 

मीडिया रिपोर्ट में इस फीचर का नाम Clips (क्लिप्स) सामने आया है। इससे पहले इस फीचर को IOS 14 (आईओएस 14) में भी स्पॉट किया है। आइए जानते हैं इस फीचर की खास बातें...

Google- Apple ने मिलाया हाथ, हर फोन में मिलेगी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तकनीक

करना होगा ये काम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Apple के नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। जिसके जरिए यूजर्स मोबाइल को एप को बिना इंस्टॉल किए ही इस्तेमाल कर पाएंगे। 

सीधे शब्दों में कहें तो यूजर्स किसी ऐप का डाउनलोड या इंस्टॉल करने से पहले उसे उपयोग करके देख सकते हैं कि वह आपके लिए कितना सही है। इसके अलावा यह फीचर API का हिस्सा होगा। 

COVID-19: पीएम मोदी ने Aarogya Setu ऐप डाउनलोड करने की अपील की

कंपनी ने नहीं दी जानकारी
वहीं, डेवलपर्स भी API के जरिए मोबाइल एप के खास फीचर्स की जानकारी यूजर्स तक पहुंचा सकेंगे। साथ ही यूजर्स को एप के फीचर्स प्रिव्यू के तौर पर मिलेंगे। हालांकि, कंपनी ने अब तक IOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और नए फीचर की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

Created On :   11 April 2020 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story