रूस में बैंक ग्राहकों पर एप्पल और गूगल पे के इस्तेमाल पर रोक

Bank customers in Russia banned from using Apple and Google Pay
रूस में बैंक ग्राहकों पर एप्पल और गूगल पे के इस्तेमाल पर रोक
बयान रूस में बैंक ग्राहकों पर एप्पल और गूगल पे के इस्तेमाल पर रोक

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली/मास्को। अमेरिका द्वारा लगाये गये सख्त प्रतिबंधों के बाद अब रूस ने बैंक ग्राहकों पर एप्पल और गूगल पे का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। रूस के कई बैंकों के ग्राहकों ने गूगल पे और एप्पल के जरिये अपने बैंक कार्ड का इस्तेमाल न हो पाने की बात कही है।

रूस के केंद्रीय बैंक द्वारा जारी बयान के अनुसार, वीटीबी ग्रुप, सोव्कोम्बैंक, नोविकोम्बैंक, प्रोम्सियाज्बैंक और ओट्किरित बैंक के ग्राहक इन बैंकों के कार्ड को बाहर नहीं इस्तेमाल कर पायेंगे।

केंद्रीय बैंक ने साथ ही यह भी कहा है कि इन बैंकों के कार्ड एप्पल पे और गूगल पे के जरिये भी इस्तेमाल नहीं हो पायेंगे। हालांकि, इन बैंकों के कार्ड पूरे रूस में संपर्करहित भुगतान के जरिये के रूप में इस्तेमाल किये जा सकते हैं। द वर्ज के अनुसार, गूगल पे और एप्पल पे रूस में उतने लोकप्रिय नहीं है, जितने लोकप्रिय वे अमेरिका में हैं। रूस के 29 प्रतिशत लोग गूगल पे और 20 प्रतिशत एप्पल पे का इस्तेमाल करते हैं।

रूस में मोबाइल भुगतान सेवा के रूप में सबसे अधिक लोकप्रिय रूस का स्बेरबैंक ऑनलाइन है। इसके अलावा यूमनी और किवी का भी उपयोग होता है। अमेरिका ने स्बेरबैंक और वीटीबी बैंक पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके अलावा अमेरिका ने रूस के पांच बैंकों के संपत्ति भी जब्त कर ली है। अमेरिका ने साथ ही यह भी कहा है कि अंतराष्ट्रीय भुगतान सेवा प्रणाली स्विफ्ट से भी रूस के कुछ बैंकों को हटा दिया जायेगा।

आईएएनएस

Created On :   27 Feb 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story