न्यू फीचर: WhatsApp यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ डार्क मोड, ऐसे करें उपयोग

Dark mode rollout for WhatsApp users, use this way
न्यू फीचर: WhatsApp यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ डार्क मोड, ऐसे करें उपयोग
न्यू फीचर: WhatsApp यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ डार्क मोड, ऐसे करें उपयोग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Facebook (फेसबुक) के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp (व्हाट्सएप) के यूजर्स के लिए खुशखबरी है। यह कि कंपनी ने बहुप्रतीक्षित डार्क मोड फीचर को रोलआउट कर दिया है। हालांकि, यह मोड फिलहाल बीटा वर्जन्स में ही उपलब्ध है। आपको बता दें कि इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से रात में या फिर कम रोशनी में एप का उपयोग कर पाएंगे। इससे आंखों पर स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू रेज का नकारात्मक असर नहीं पडे़गा।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डार्क मोड फीचर यूजर्स के बीच पहुंचने के लिए महज एक स्टेप ही बचा है। बीटा टेस्टिंग के बाद इसे यूजर्स को स्टेबल वर्जन में ही उपलब्ध कराया जाएगा।  

WABetaInfo ने दी जानकारी
वॉट्सऐप बीटा अपडेट्स के बारे में जानकारी रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार गूगल प्ले स्टोर पर यह मोड v2.20.13 वर्जन में दिया गया है। यदि आपके डिवाइस में डार्क मोड ऐप में दिखाई नहीं दे रहा है तो इसे डिलीट कर दोबारा इंस्टॉल कर लें। हालांकि इस बात का ध्यान रहे कि ऐप को अनइंस्टॉल करने से पहले चैट बैकअप जरूर लें। वहीं यदि आप बीटा टेस्टर नहीं हैं तो आपको स्टेबल वर्जन का इंतजार करना होगा।

WhatsApp में डार्क मोड इनेबल करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें... 

> WhatsApp में डार्क मोड इनेबल करने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp बीटा अपडेट डाउनलोड करना होगा। 
> अपडेट डाउनलोड करने के बाद ""WhatsApp Open"" करें।
> डार्क मोड सेटिंग्स में जाने के लिए, ""WhatsApp Setting"" पर जाना होगा
> यहां ""Chats"" पर टैप कर दें, आपको डिस्प्ले सेटिंग्स दिखाई देगी
> डिस्प्ले सेटिंग में ""Theme"" और Wallpaper नजर आएंगे
> ""Theme"" पर टैप करें, अब यहां ""Set by Battery Saver"", ""Light"" और ""Dark"" के बीच चयन करें।
> यहां तीनों में से ""Dark"" थीम को चुनने पर यह फीचर इनेबल हो जाएगा।
> इसके अलावा आप ""Set by Battery Saver"" विकल्प को भी सेलेक्ट कर सकते हैं। इस विकल्प के जरिए डिवाइस खुद ही बैटरी सेवर सेटिंग्स के अनुसार ""Dark"" और "Light"" मोड में स्विच कर लेगी। 

Created On :   22 Jan 2020 7:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story