वोडाफोन की 9.8 प्रतिशत हिस्सेदारी यूएई की एतिसलात ने खरीदी

UAEs Etisalat buys 9.8 percent stake in Vodafone
वोडाफोन की 9.8 प्रतिशत हिस्सेदारी यूएई की एतिसलात ने खरीदी
हिस्सेदारी वोडाफोन की 9.8 प्रतिशत हिस्सेदारी यूएई की एतिसलात ने खरीदी

डिजिटल डेस्क, दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एतिसलात ने वोडाफोन की 9.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 4.4 अरब डॉलर में खरीदी है। एतिसलात को अब ईएंड के नाम से जाना जाता है। द नेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक एतिसलात ने वोडाफोन के करीब 2,766 लाख शेयर खरीदे हैं। उसने शुक्रवार को बाजार बंद होते वक्त वोडाफोन के शेयरों की कीमत से 10 गुना प्रीमियम पर ये शेयर खरीदे।

वोडाफोन में अब सबसे बड़ा शेयरधारक एतिसलात हो गया है। एतिसलात के सीईओ हातिम दौवीदार ने कहा कि यूरोप और अफ्रीका में वोडाफोन डिजिटल कम्युनिकेशन के क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से एक है।

इस निवेश के जरिये एतिसलात वैश्विक दूरसंचार बाजार में विस्तार की कोशिश कर रही है। एतिसलात अबू धाबी आधारित है और इसकी स्थापना 1976 में हुई। यह यूएई की सबसे पुरानी दूरसंचार कंपनी है। दुनिया के करीब 16 देशों में इसका कारोबार फैला हुआ है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 May 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story