- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- Truecaller ने धोखाधड़ी वाले कॉल से...
न्यू फीचर: Truecaller ने धोखाधड़ी वाले कॉल से बचाने के लिए ‘सिक्योर कॉल’ फीचर पेश किया, जानें कैसे करता है काम

- ट्रूकॉलर फॉर बिजनेस प्लेटफॉर्म पर है नया फीचर
- कॉल स्पूफिंग की घटनाओं को कम करेगा फीचर
- सभी 'ट्रूकॉलर फॉर बिजनेस' ग्राहकों को मिलेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कॉल के जरिए धोखाधड़ी वाली घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इनमें कॉल स्पूफिंग (किसी और की कॉल का नंबर दिखाकर फोन करना) मामले भी बढ़ी संख्या में देखे जाते हैं। इसके अलावा व्यवसायियों से ठगी के मामले भी कम नहीं हैं। ऐसे में स्विडिश की कॉलर आईडी ऐप बनाने वाली कंपनी ट्रूकॉलर (Truecaller) ने अपने Truecaller for Business प्लेटफॉर्म पर नए फीचर को अपडेट किया है। इस फीचर का नाम सिक्योर कॉल (Secure Calls) है।
प्रेस विज्ञप्ति में दी जानकारी
ट्रूकॉलर ऐप ने एक प्रेस विज्ञप्ति में अपने नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। कंपनी का दावा है कि इसे कॉल स्पूफिंग की घटनाओं को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह फीचर दुनिया भर में उपलब्ध होगा और सभी 'ट्रूकॉलर फॉर बिजनेस' ग्राहकों को मिलेगा। यह फीचर खास तौर पर व्यवसायों को ग्राहकों को कॉल करते समय उनकी पहचान सत्यापित करने में मदद करेगा।
कंपनी ने कहा है, कि बढ़ते साइबर फ्रॉड्स की घटनाओं को देखते यह फीचर लाया गया है, जो कि ट्रू कॉलर्स के बिजनेस प्लेटफॉर्म के लिए है। कंपनी ने इस फीचर को कॉल स्पूफिंग को रोकने के लिए लॉन्च किया है।
Truecaller का नया फीचर कैसे करता है काम
ट्रूकॉलर का नया सिक्योर कॉल्स फीचर पहले से मौजूद वेरिफाइड बिजनेस आइडेंटिटी सर्विस को और मजबूत बनाता है। यह एक सुरक्षित बैकएंड हैंडशेक प्रक्रिया का इस्तेमाल करता है। यह यूजर्स को बताती है कि आने वाली कॉल किसी वैध व्यवसाय से आ रही है। यह वर्तमान में केवल Truecaller For Business ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। जब इन व्यावसायिक खातों से जुड़े कॉलर कॉल करते हैं, तो कॉल वेरिफाई होने के बाद ट्रू कॉलर उस कॉल को "Secure Call" टैग के साथ दिखाएगा। इससे व्यक्ति यह पुष्टि कर सकेंगे कि कॉल किसी व्यवसाय से आ रही है न कि किसी स्कैमर से।
Created On :   13 Jun 2025 2:30 PM IST