Breaking News: आज की बड़ी खबरें 23 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 24 Aug 2025 1:01 AM IST
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
देश की लोकतांत्रिक परंपरा में एक ऐतिहासिक क्षण को चिह्नित करते हुए दिल्ली विधानसभा में रविवार से एक शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विठ्ठलभाई पटेल के विधानसभा के पहले भारतीय निर्वाचित अध्यक्ष बनने के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर किया जा रहा है। समारोह के हिस्से के रूप में अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन 24-25 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।
- 24 Aug 2025 12:29 AM IST
जॉली एलएलबी 3 से पहले याद करो वो 5 धमाके जिनसे कोर्टरूम बना था कॉमेडी का मैदान!
जॉली एलएलबी 3 बस आने ही वाली है, तो भला पुराने दोनों पार्ट्स को याद ना करें? ये फिल्में सिर्फ़ कोर्टरूम ड्रामा नहीं थीं। इनमें ह्यूमर, सटायर और कड़वी सच्चाइयों का ऐसा मिक्स था जो भूला ही नहीं जा सकता। चलिए याद करते हैं वो 5 चीज़ें जो आज भी स्टैंडआउट हैं।
- 23 Aug 2025 11:58 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बड़ी घोषणा
भारत के अमेरिका में निर्यात पर सामनों पर डोनाल्ड ट्रंप ने भारी कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसी साल के अंत तक मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप उपलब्ध कराया जाएगा। ये पूरी तरह से भारत में निर्मित किया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार मेड इन इंडिया 6जी नेटवर्क को भी विकसीत करने वाली है, जिसका काम तेजी से चल रहा है।
- 23 Aug 2025 11:33 PM IST
बिहार कटिहार के कदवा पहुंची 'वोटर अधिकार यात्रा', राहुल गांधी ने किया दावा- चोरी नहीं होने देंगे
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान शनिवार की शाम कटिहार के कदवा पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए एसआईआर को लेकर कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग आपके वोट को चुराने का प्रयास कर रहे हैं।
- 23 Aug 2025 11:08 PM IST
आंध्रा प्रीमियर लीग 2025 अमरावती रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर तुंगभद्रा वॉरियर्स ने जीती ट्रॉफी
तुंगभद्रा वॉरियर्स ने आंध्रा प्रीमियर लीग 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस टीम ने शनिवार को फाइनल मैच में अमरावती रॉयल्स के विरुद्ध पांच विकेट से जीत दर्ज की। डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अमरावती रॉयल्स की टीम ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 194 रन बनाए।
- 23 Aug 2025 10:47 PM IST
चीन में विदेशी निवेश की स्थिति जुलाई 2025 तक नई ऊंचाइयां
इस वर्ष जनवरी से जुलाई तक, चीन ने कुल 36,133 नए विदेशी निवेश वाले उद्यमों को स्थापित किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 14.1% की महत्वपूर्ण वृद्धि को दर्शाता है। यद्यपि इस दौरान वास्तविक विदेशी निवेश 13.4% की कमी के साथ 467.34 अरब युआन तक पहुंच गया है, फिर भी विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक रुझान दिखाई दे रहे हैं।
- 23 Aug 2025 10:18 PM IST
तेलंगाना में यूरिया की कोई कमी नहीं, मंत्री ने किसानों को दिया भरोसा
तेलंगाना सरकार ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि राज्य में यूरिया की किसी भी तरह की कमी नहीं होगी। सरकार ने विपक्ष की अफवाहों से सावधान रहने और किसी भी भ्रम में न आने की अपील की है। राज्य के कृषि मंत्री थुम्माला नागेश्वर राव और उद्योग मंत्री डुड्डिला श्रीधर बाबू ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
- 23 Aug 2025 8:48 PM IST
महाराजा ट्रॉफी 2025 कार्तिकेय ने खेली तूफानी पारी
हुबली टाइगर्स ने मैसूर वॉरियर्स के खिलाफ महाराजा ट्रॉफी 2025 के 25वें मुकाबले को पांच विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ हुबली ने सीजन में छठी जीत दर्ज की। हुबली टाइगर्स 9 में से 6 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर, जबकि मैसूर वॉरियर्स 9 में से 5 मुकाबले गंवाकर पांचवें स्थान पर है।
- 23 Aug 2025 8:04 PM IST
खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल आर्थिक संकट से जूझे, नहीं मानी हारी, जम्मू-कश्मीर को दिलाए मेडल
'खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल' में मोहसिन अली, सज्जाद और मोहम्मद हुसैन ने चमक बिखेरी है। डल झील के आसपास पले-बढ़े साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले इन खिलाड़ियों ने केंद्र शासित प्रदेश का नाम रोशन किया, जिसका श्रेय भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को जाता है।
- 23 Aug 2025 7:47 PM IST
50 लाख युवाओं को वापस लाकर रोजगार देंगे प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर ने शनिवार को पटना के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के दुल्हिन बाजार स्थित पानी टंकी मैदान में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जुबानी हमला बोला।
Created On :   23 Aug 2025 8:00 AM IST












