Breaking News: आज की बड़ी खबरें 23 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 23 Aug 2025 6:37 PM IST
तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का बयान
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने RJD नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR पर कहा कि ये (भाजपा) लोग बौखला गए हैं, इनकी बौखलाहट ही इन्हें खत्म कर रही है। जिस तरह से ये INDIA गठबंधन को प्रताड़ित करना चाहते हैं, खासकर राहुल गांधी से ये सरकार डर गई है।
 - 23 Aug 2025 6:23 PM IST
राजस्थान: किरोड़ी लाल मीणा ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
राजस्थान के आपदा राहत एवं प्रबंधन मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
 - 23 Aug 2025 5:55 PM IST
'अस्पताल में सभी सुविधाएं हैं', चमोली DM
चमोली DM संदीप तिवारी ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक लापता है। बिजली बहाल कर दी गई है, मोबाइल कनेक्टिविटी बहाल कर दी गई है। अस्पताल में सभी सुविधाएं हैं। अगर बारिश नहीं हुई तो स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी। राज्य सरकार ने राहत कार्य के लिए काफी मदद भेजी है, SDRF, NDRF, ITBP, सशस्त्र सीमा बल सभी यहां मौजूद हैं, राजस्व और पुलिस की टीमें पर्याप्त बल के साथ यहां मौजूद हैं। राहत कार्य अच्छी गति से चल रहा है। एक व्यक्ति लापता है, उसकी तलाश जारी है। राहत शिविर भी बनाए गए हैं, वहां सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
 - 23 Aug 2025 5:45 PM IST
'मुझे तूफानों से जूझने की आदत, आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं', खुद पर हुए हमले पर बोलीं दिल्ली सीएम
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के वार्षिक दिवस समारोह में शामिल हुईं। इस दौरान सीएम ने जनसुनवाई के दौरान उनपर हुए हमले पर टिप्पणी की। सीएम ने अपने ऊपर हुए हमले पर बोलते हुए कहा कि मैं असुरी शक्तियों से डरने वाली नही हूं, मुझे तूफानों से जूझने की आदत है। उन्होंने कहा कि आज मेरे साथ दिल्लीवालों के प्यार और आशीर्वाद के रूप में बड़ी ताकत मौजूद है।
 - 23 Aug 2025 5:35 PM IST
बिहार 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना' से आत्मनिर्भर बन रहे शेखपुरा के युवा, बढ़ा आत्मविश्वास
बिहार सरकार लोगों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। उद्योग विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से न सिर्फ युवा बल्कि हर उम्र के लोग अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं। युवा ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ और ‘बिहार लघु उद्यमी योजना’ जैसी योजनाओं से न सिर्फ सपनों को पंख लग रहे हैं, बल्कि युवा घर की जिम्मेदारी भी उठा रहे हैं और लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं।
 - 23 Aug 2025 5:30 PM IST
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर मुकदमा दर्ज, प्रधानमंत्री के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी
प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ तालबेहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने दर्ज कराया है।
 - 23 Aug 2025 5:21 PM IST
ट्रंप के टैरिफ के बाद एक्शन में आया भारत, अमेरिका के लिए बंद की पोस्टल सर्विस
अमेरिका के साथ टैरिफ की अमेरिका के साथ टैरिफ की वजह से हुए खराब रिश्तों के बीच भारत ने बड़ा कदम उठाया है. भारत ने 25 अगस्त से अमेरिका के लिए डाक सेवाएं निलंबित कर दी है. भारतीय डाक विभाग ने शनिवार (23 अगस्त 2025) को इसकी घोषणा की है. भारत ने अमेरिकी कस्टम रूल्स में बदलाव का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है. कार्यकारी आदेश के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय डाक नेटवर्क के जरिये खेप पहुंचाने वाले परिवहन वाहकों को डाक पर शुल्क लेना और उसका भुगतान करना आवश्यक हैवजह से हुए खराब रिश्तों के बीच भारत ने बड़ा कदम उठाया है. भारत ने 25 अगस्त से अमेरिका के लिए डाक सेवाएं निलंबित कर दी है. भारतीय डाक विभाग ने शनिवार (23 अगस्त 2025) को इसकी घोषणा की है. भारत ने अमेरिकी कस्टम रूल्स में बदलाव का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है. कार्यकारी आदेश के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय डाक नेटवर्क के जरिये खेप पहुंचाने वाले परिवहन वाहकों को डाक पर शुल्क लेना और उसका भुगतान करना आवश्यक है
 - 23 Aug 2025 5:10 PM IST
जम्मू-कश्मीर कठुआ बाढ़ हादसे में जेकेएनसी नेता के भाई की मौत, पार्टी ने जताई संवेदना
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) ने कठुआ जिले में शनिवार सुबह आई अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) में हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में कठुआ के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार के भाई रवी कुमार की दुखद मृत्यु हो गई। पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रवी कुमार के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। दोनों नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ जिला अध्यक्ष अजीत कुमार के भाई रवि कुमार के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। रवि कुमार आज सुबह कठुआ में आई अचानक बाढ़ में मारे गए।"
 - 23 Aug 2025 4:58 PM IST
भारी बारिश को लेकर क्या बोले जूनागढ़ जिला कलेक्टर ?
जूनागढ़ जिला कलेक्टर अनिल राणावसिया ने कहा कि जिले में पिछले 4 दिनों से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज सुबह से भी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया, दामोदर कुंड, वेलिंगटन बांध के पास लोगों का प्रवेश रोक दिया गया था। भारी बारिश के कारण अंडरपास में पानी भर गया था।
 - 23 Aug 2025 4:49 PM IST
जसविंदर भल्ला के निधन पर बीजेपी नेता की प्रतिक्रिया
पंजाबी अभिनेता-हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला के निधन पर भाजपा पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि जसविंदर भल्ला ने लोगों के दिलों में जगह बनाई और लोग उनकी फिल्में देखकर खुश होते थे। यह देश और पंजाब के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
 
Created On :   23 Aug 2025 8:00 AM IST












