बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में बिहार के सभी 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ चर्चा शुरू

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दौरे पर गए भारतीय निर्वाचन के अधिकारियों ने राज्य के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ चर्चा करना शुरू कर दी है। इसे लेकर ईसी ने ट्वीट किया, "मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में बिहार के सभी 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ चर्चा शुरू हुई। ईसी ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टियों में आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ( मार्क्ससिस्ट), इंडियन नेशनल कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी शामिल है। जबकि राज्य पार्टियों में कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट लेनिनिस्ट लिबरेशन), जनता दल यूनायटेड, लोक जनशक्ति पार्टी( रामविलास), राष्ट्रीय जनता दल,राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी शामिल है। इन सभी से सीईसी ने विस्तृत चर्चा की।
मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद JD(U) बिहार अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा, "हमारी पार्टी ने सुझाव दिया है कि चुनाव एक ही चरण में कराए जाएं। छठ पर्व के दौरान बाहर से आने वाले मतदाताओं को वोट डालने की सुविधा देने के लिए, चुनाव छठ पर्व के तुरंत बाद आयोजित किए जाने चाहिए
#WATCH पटना, बिहार: मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद JD(U) बिहार अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा, "हमारी पार्टी ने सुझाव दिया है कि चुनाव एक ही चरण में कराए जाएं। छठ पर्व के दौरान बाहर से आने वाले मतदाताओं को वोट डालने की सुविधा देने के लिए, चुनाव छठ पर्व के तुरंत बाद आयोजित… pic.twitter.com/z8Vm0UOoge
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2025
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा हमने चुनाव आयोग को बधाई दी कि पारदर्शी तरीके से मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। हमने कुछ सुझाव भी दिए हैं। चुनाव के एक-दो दिन पहले पिछड़े समाज, अति पिछड़े समाज के गांवों में अर्धसैनिक बल की उपलब्धता हो और वहां मार्च भी कराया जाए ताकि वोटर में आत्मविश्वास जगे कि उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डाला जाएगा। विगत चुनाव में कुछ शिकायत मिली थी कि मतदाता को वोटर पर्ची सही समय पर नहीं पहुंच पाई थी, हमने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वोटर पर्ची समय पर मतदाताओं को पहुंचाई जाए। CCTV के माध्यम से निगरानी की जाए। हमने अनुरोध किया है कि मतदान 2 फेज में किया जाए क्योंकि ज्यादा फेज होने से मतदाता और उम्मीदवारों का खर्च बढ़ता है और सभी संस्थाएं इससे बाधित भी होती हैं। मतदाताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए। हमसे यह भी पूछा गया कि चुनाव कब होने चाहिए। हमने कहा है कि वो चुनाव की घोषणा के 28 दिन के बाद ही चुनाव करा सकते हैं। चुनाव कराने में देर ना की जाए।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अधिकारियों और राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। इसे लेकर JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा हमने चुनाव आयोग के सामने अपनी बात रखी। बिहार में SIR हुआ है और बिहार देश को यह राह दिखाएगा कि SIR कैसे किया जाता है। हमने आग्रह किया है कि बिहार में 1 फेज में चुनाव होना चाहिए। बिहार में कानून व्यवस्था अच्छी है। अगर महाराष्ट्र में एक फेज में चुनाव हो सकता है तो बिहार में क्यों नहीं
Created On :   4 Oct 2025 1:49 PM IST
Tags
- Bihar
- Bihar News
- Bihar Latest News
- Assembly Elections 2025
- Chief Election Commissioner
- Political Parties
- Aam Aadmi Party
- Bahujan Samaj Party
- Bharatiya Janata Party
- Communist Party of India (Marxist)
- Indian National Congress
- National People's Party
- Communist Party of India (Marxist Leninist Liberation)
- Janata Dal United
- Lok Janshakti Party (Ram Vilas)
- Rashtriya Janata Dal
- Rashtriya Lok Janshakti Party
- Rashtriya Lok Samata Party