तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026: पलानीस्वामी ने शुरु किया आगामी चुनाव प्रचार अभियान, सीएम एम के स्टालिन पर साधा निशाना

- एआईडीएमके ने 2026 के विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की
- तमिलनाडु में एनडीए का नेतृत्व कर रही है एआईएडीएमके
- एआईडीएमके नेता ने डीएमके सरकार पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगले सालतमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने है। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। सियासी दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए बरस रहे है। एआईडीएमके ने 2026 के विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। एआईएडीएमके के महासचिव एडप्पडी के पलानीस्वामी ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय एमजीआर मलिगै से अभियान का नया लोगो और नया नारा जारी किया है।
आपको बता दें तमिलनाडु में एआईएडीएमके एनडीए का नेतृत्व कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि तमिलनाडु में पलानीस्वामी ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। पलानीस्वामी के चुनावी अभियान ने तमिलनाडु की राजनीति में एक नई हलचल पैदा करने के साथ साथ 2026 के विधानसभा चुनाव की तैयारी का बिगुल बजा दिया है।
पलानीस्वामी ने घोषणा करते हुए कहा कि उनका राज्यव्यापी अभियान नए नारे 'जनता की रक्षा करें, तमिलनाडु को बचाएं' सात जुलाई से कोयंबटूर से शुरू होगा। बताया जा रहा है कि चुनावी प्रचार अभियान का पहला चरण आठ जिलों को कवर करेगा। इस अभियान के लिए जारी नए लोगो में दो पत्तियों के साथ एआईएडीएमके का झंडा, एक उठी हुई मुट्ठी (क्रांति का प्रतीक), और दो नारे जिसका मतलब है कि क्रांतिकारी तमिलों के विद्रोह की यात्रा और आइए तमिलनाडु को बचाएं, आइए लोगों को बचाएं' शामिल हैं। पलानीस्वामी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन पर निशाना साधा।
चुनाव के लिए शुरु हुए अभियान को लेकर पलानीस्वामी ने साफ संदेश देते हुए कहा यह सिर्फ एक प्रचार यात्रा नहीं है, बल्कि एक बड़ा राजनीतिक उद्देश्य भी है। एआईडीएमके नेता ने डीएमके सरकार को दुष्ट सरकार बताते हुए हटाने की बात कही। उन्होंने इसके एक सभी से एक होने की अपील की।
Created On :   5 July 2025 3:37 PM IST