उत्तरप्रदेश: प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने के लिए हमें बरेली नहीं जाने दे रहा है-सपा नेता माता प्रसाद पांडेय

प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने के लिए हमें बरेली नहीं जाने दे रहा है-सपा नेता माता प्रसाद पांडेय

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, बरेली जाने से पहले ही मुझे एक नोटिस थमा दिया और दरोगा ने मुझे कहा कि आपको अपने घर में रहना है, घर से बाहर नहीं निकलना है। बरेली के जिलाधिकारी की चिट्ठी आई और उन्होंने भी यही कहा कि वहां मेरे जाने से माहौल बिगड़ेगा, आप वहां ना आएं। हम कोई माहौल नहीं बिगाड़ते। प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने के लिए हमें वहां नहीं जाने दे रहा है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय के आवास के बाहर से है, यहां पुलिस बल तैनात किया गया है। माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज बरेली का दौरा करेगा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, "हमें जाने से रोका जा रहा है, पुलिस कानून-व्यवस्था की स्थिति खुद बिगाड़ी है। अगर दो समुदायों में झड़प होती, तो मैं मान लेता कि कोई गंभीर घटना घटी है।स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद बड़े पैमाने पर अन्याय हो रहा है। मुकदमा एक व्यक्ति पर लिखा जाता है और गिरफ्तारी 4 लोगों की होती है। वहां एक समुदाय बहुत डरा हुआ है और वो पुलिस-प्रशासन से भयभीत है। उनका दूसरे समुदाय से कोई झगड़ा नहीं है।

Created On :   4 Oct 2025 9:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story