उत्तरप्रदेश: सपा नेता आजम खान ने कहा मुझे खुद से नराजगी है, मैं अपराधी हूं जिस पर कई मुकदमे हैं

डिजिटल डेस्क, रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा, "मुझे खुद से नराजगी है। मैं अपराधी हूं जिस पर कई मुकदमे हैं। मैंने किताबे चुराकर विश्वविद्यालय बनाया है मगर अपना घर नहीं बनाया है। मुझ पर डकैती की दफाएं लगी हैं। 1 मुकदमे में 21 साल की सजा और 34 लाख रुपए का जुर्माना लगा है, अभी 113 मुकदमों का फैसला बाकी है।
आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट से आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को बड़ा झटका लगा है। शीर्ष कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड केस में आजम खान की पिटीशन खारिज कर दी है। आजम खान सर्वोच्च अदालत से निचली कोर्ट में सुनवाई पर रोक लगाने की मांग कर रहा था, लेकिन सुको ने याचिका रद्द कर दी। अब रामपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में दो पैन कार्ड मामले में सुनवाई होगी। माना जा रहा है कि आजम खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
सपा अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव बुधवार 8 अक्टूबर को आजम खान से मिलने उनके घर रामपुर जाएंगे। इसके लिए सपा चीफ अखिलेश यादव प्राइवेट एयरोप्लेन से लखनऊ से बरेली पहुंचेंगे और उसके बाद कार द्वारा सड़क मार्ग से रामपुर पहुंचेगे। अखिलेश का रामपुर में आजम खान के घर एक घंटा रुकने का कार्यक्रम तय है।
Created On :   7 Oct 2025 5:02 PM IST