अजब गजब: चादर के पीछे थी ऐसी चीज कि लोगों के खड़े हो गए रौंगटे, वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

चादर के पीछे थी ऐसी चीज कि लोगों के खड़े हो गए रौंगटे, वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
  • चादर के पीछे थीं लाखों छिपकलियां
  • लड़की के चादर हटाते ही उड़े होश
  • वीडियो पर लोग दे रहे प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एनिमल लवर्स के बारे में तो सुना ही होगा। कई सारे एनिमल लवर्स के वीडियोज देखने को मिलते हैं। ऐसे ही एक वीडियो इंसेक्ट लवर का भी देखने को मिल रहा है। वीडियो में एक महिला चादर के पीछे कुछ ऐसा छुपाती है कि देखकर सभी के होश उड़ जाते हैं और रौंगटे खड़े हो जाते हैं। कई लोगों ने कमेंट भी किया है कि और अपना एक्सपीरियंस बताया है। तो चलिए देखते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है कि लोग देखकर हैरान हो रहे हैं।

क्या है वीडियो में?

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक कमरा है जो कि पूरा छिपकलियों से भरा हुआ है। वहीं, एक औरत खड़ी हुई है जो कि एक चादर अपने हाथ में पकड़ होती है। जब वो चादर हटाती है तो उस चादर के पीछे एक दो नहीं बल्कि हजारों छिपकलियां देखने को मिलती हैं। हजारों छिपकलियां एक दूसरे से चिपकी होती हैं। कुछ छिपकलियां लटक रही होती हैं तो कुछ एक दूसरे की पूंछ पकड़ी होती हैं। ऐसे में ये नजारा देखकर लोग बहुत ही ज्यादा हैरान हो गए थे।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो @babaxwale नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में को अब तक करीब लाखों लोगों ने देख लिया है और लाखों लोगों ने लाइक भी किया है। साथ ही कुछ लोगों ने वीडियो देखकर अपना हाल भी बताया है। एक ने कहा है कि, भाई ये कैसा शौक है? तो वहीं, दूसरा कह रहा है कि, छिपकली कौन पालता है, हे भगवान क्या हो रहा है दुनिया में। ऐसे ही एक और शख्स ने कहा कि, लगता है ये लोग इसको खाते होंगे इसलिए ही पाल रखा है।

Created On :   18 Aug 2025 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story