दो दिनों में क्षतिग्रस्त फसलों का पंचनामा करें - जिलाधिकारी
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. जिले में १९ मार्च के दिन हुई तेज बारिश व ओले गिरने से फसले क्षतिग्रस्त हुई है। इस में प्याज, चना व फलों की बागों का भी नुकसान हुआ, आनेवाले दो दिनों में इस हानि के पंचनामा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी डा. ह. पि. तुम्मोड ने दिए है। जिलाधिकारी डा. तुम्मोड ने २१ मार्च के दिन मलकापुर तहसील के घिर्नी, माकनेर, हरसुडा में तेज बारिश व ओले गिरने से फसले क्षतिग्रस्त हुई। इस हानि का अवलोकन किया। जिले में लगभग २ हजार ७०० हेक्टेयर पर के प्याज, चना, गेहुं तथा फल की बागों का नुकसान हुआ। मलकापुर तहसील में एक १ हजार ४१६ हेक्टेयर पर की फसले क्षतिग्रस्त हुई है। जिलाधिकारी तुम्मोड ने इस भेंट मे ग्राम हरसुडा यहां के निवासी किसानों से संवाद किया। तेज बारिश की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए फसलों का संरक्षण करने का आवाहन इस समय जिलाधिकारी ने किसानों से किया। नांदूरा तहसील में ८१ हेक्टेयर व मोताला तहसील में १० हेक्टेयर पर नुकसान हुआ। इस क्षती के पंचनामा करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। क्षतिग्रस्त फसलों का अवलोकन कर जिलाधिकारी ने मलकापुर के उपविभागीय अधिकारी के कार्यालय में तहसीलदार व कृषि अधिकारी की बैठक ली, दो दिनों में नुकसान के पंचनामा पूरे करें, राजस्व विभाग कृषि विभाग की सहायता ले तथा ग्रीष्मकाल दरम्यान रोजगार हमी योजना व जल किल्लत निवारन के कार्य के लिए नियोजन करें व राजस्व अभियान पर प्रभावशाली नियोजन करने के निर्देश भी जिलाधिकारी डा. तुम्मोड ने दिए।
Created On :   22 March 2023 3:35 PM IST