अजब गजब: शादी का इंविटेशन भेजने के लिए चुना अलग तरीका, कागज की जगह भेजी खाने की चीज, वीडियो हो रहा वायरल

- शादी का इंविटेशन दिया शानदार तरह से
- कार्ड की जगह दिया ब्रेड
- लोगों ने दी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल कई तरह के अलग-अलग शादी के कार्ड्स देखने को मिलते हैं। कई अलग तरह का इंविटेशन देखने को मिलता है। कई सारे रईस लोग अपनी शादी के कार्ड को एक बॉक्स की तरह छपवाते हैं और साथ में मिठाई, शराब जैसे तोहफे भी देते हैं। ऐसा ही एक इंवीटेशन इंस्टाग्राम यूजर ने भी हटके वेडिंग कार्ड बनाने का सोचा है। फिलीपींस के जजमिन रेयेस और मिगुएल सोटो कुछ अलग करना चाहते थे। उन्होंने भी अनोखे तरह के इंविटेशन आइडिया को अपनाया और वो इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
क्या था आइडिया?
जजमिन रेयेस ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा कि, “मैं चाहती थी कि शादी का अनुभव न्यौतों से ही शुरू हो, और हम कुछ ऐसा चाहते थे जो कागज से हटकर हो।” उन्होंने बताया कि वे कागज के न्यौते फेंक देते थे या भूल जाते थे, जो एफर्ट्स की बर्बादी लगती थी। इसलिए डिजाइन कंपनी ब्राइडल ब्रांडबुक की मदद से उन्होंने मनीला के डैनियल बेकरी से ब्रेड के इंविटेशन भेजे थे।
कैसा था इंविटेशन?
हर इंविटेशन एक लंबी सफेद ब्रेड थी, जिस पर शादी के लोगों को स्टैंप किया गया था और इसे प्लास्टिक में लपेटा गया था, जिससे लोगों को साफ दिखाई दे। जरूरी जानकारियां में तारीख, स्थान, ड्रेस कोड, आरएसवीपी कैसे करें और वेबसाइट का क्यूआर कोड जैसी चीजें पैकेजिंग के कार्डबोर्ड के हिस्से पर लिखा था।
सस्ता और टिकाऊ आडिया
कंटेंट क्रिएटर ने शेयर करके बताया कि ब्रेड के इंविटेशन पारंपरिक कागज के न्योतों से आधे दाम में आए थे। रेयेस ने टिकटॉक पर कहा, 'यहां तक कि कंपनी ने भी कहा कि यह उनका पहला ऐसा इंविटेशन था। सबसे अच्छी बात यह थी कि यह कागज के न्योतों से आधे दाम में था। यह सच में ‘लोफ एट फर्स्ट साइट’ था।' रेयस ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_jazreyes अकाउंट से शेयर किया है, जिसे 18 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
रेयस के इस वीडियो को अब तक करीब 18 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। रेयेस को चिंता थी कि लोग इस इंविटेशन को पसंद नहीं करेंगे लेकिन ये सभी को बहुत पसंद आया है। साथ ही लोग इसकी काफी ज्यादा तारीफ भी कर रहे हैं। एक ने लिखा कि, ''200 न्योतों के लिए 7,000 रुपये से ज्यादा खर्च करना पड़ता, और लोग उन्हें फेंक देते हैं। यह ब्रेड का आइडिया शानदार है।' दूसरे ने कहा, 'ब्रेडविटेशन!!! ऐसा आइकोनिक मूव है।'
Created On :   17 May 2025 5:51 PM IST