मेघालय की उमंगोट नदी, जहां पानी रहता है क्रिस्टल की तरह साफ

मेघालय की उमंगोट नदी, जहां पानी रहता है क्रिस्टल की तरह साफ

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-24 11:17 GMT
मेघालय की उमंगोट नदी, जहां पानी रहता है क्रिस्टल की तरह साफ

डिजिटल डेस्क, मेघालय। भारत में अनेकों नदियां हैं, लेकिन किस हाल में हैं ये तो आप सभी जानते होंगे। सरकार हर साल कोई न कोई सफाई अभियान लेकर आती है, लाखों-करोड़ो रुपए खर्च करती है। बावजुद इसके कुछ नहीं होता। बल्कि गंदगी के मामले में हालात और भी खराब हो रहे हैं। जिसके जिम्मेदार खुद हम लोग ही हैं। जहां देखों कचरा फेंक देते हैं, नदियों में कचरे के ढेर के ढेर फेंक दिए जाते हैं। जिससे उनका पानी गंदा होता रहता है और इस पानी को पीने से लोग बीमार हो जाते हैं, लेकिन इसके ठीक उलट देश में ही एक ऐसी जगह भी है जहां नदी का पानी कांच की तरह एकदम साफ दिखाई देता है। 

Similar News