अजब गजब: पैरों के नाखून काटकर बेचती थी लड़की, कमाती थी हजारों रुपए, जानें कौन हैं ग्राहक?

- लड़की नाखूनों का करती थी बिजनेस
- 42 हजार रुपए तक कमाती थी पैसे
- बुजुर्ग लोग होते थे ग्राहक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल पैसे कमाने के लिए कई सारे काम मार्केट में आ रहे हैं। पैसे कमाना अब कोई बड़ी बात नहीं रही है। बस आपको कमाने के तरीके अच्छे से पता होने चाहिए। क्योंकि बहुत से लोग जीवनभर अपने आपको घिसते रहते हैं, मेहनत करते हैं, तब जाकर वो आराम से जिंदगी जीने के लिए रुपए जोड़ पाते हैं। लेकिन कुछ लोग पैसे कमाने के ऐसे तरीके खोज निकालते हैं कि कम मेहनत में उनको ज्यादा फायदा मिलता है। ऐसे ही एक लड़की ने भी किया है। ये लड़की अपने पैर के नाखूनों को बेचकर पैसे कमाती है और एक बार में वो 42 हजार रुपये तक कमा ली थी और चौंकाने वाली बात ये है कि उसके खरीदार किसी के पिता होते हैं।
कैसे कमाती हैं पैसे?
इंस्टाग्राम यूजर विवियन (@getrealvivian) के अकाउंट को वैसे तो 5 हजार लोग ही फॉलो करते हैं, लेकिन उनकी रील्स बहुत ज्यादा वायरल होती हैं। जिसका मुख्य कारण है कि वो बहुत ही अजीब बिजनेस आइडियाज लेकर आती हैं। दरअसल, विवियन अपने पैर के नाखून काटकर लोगों को बेचती हैं। उनके नाखूनों को करीब 500 डॉलर (42 हजार रुपये) तक लोग खरीदते हैं। एक वायरल वीडियो में उन्होंने दिखाया है कि वो कैसे पैर के नाखून को काटकर उसे एक पैकेट में भर देती हैं और फिर फीट फाइंडर नाम की एक वेबसाइट पर बेच देती हैं।
वीडियो हो रहा वायरल
लड़की का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। उस वीडियो पर अब तक करीब 2 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही कई सारे लोगों ने कमेंट भी किया है। एक ने कहा है कि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि लोग नाखूनों से काला जादू कर लेते हैं। वहीं, दूसरे ने कहा कि, उस अंजान आदमी के पास लड़की का डीएनए होगा।
Created On :   7 May 2025 6:23 PM IST