अजब गजब: प्रतापगढ़ में हेलीकॉप्टर मॉडिफाइड कार को किया गया जब्त, देखकर पुलिसवाले ने काटा चालान, जानकर उड़ गए सबके होश

- प्रतापगढ़ में जब्त की अनोखी तरह की कार
- हेलीकॉप्टर की तरह कार को किया था मॉडिफाइड
- 25 हजार रुपए का भरना पड़ा जुर्माना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की पट्टी कोतवाली एरिया में एक बहुत ही अजब गजब कार को पुलिस ने जब्त किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि जौनपुर जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के किसी निवासी ने अपनी कार को हेलीकॉप्टर जैसा दिखने के लिए मॉडिफाई किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार को शादी वगरह में दूल्हे को किराए पर दिया जाता था।
लोग हुए अचंभित
ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस इस एरिया में पैट्रोलिंग कर रही थी। उस समय ही उन्होंने इस हेलीकॉप्टर जैसी दिखने वाली कार को जब्त किया था। इस कार को रोहिड़ी के रहने वाले दिनेश कुमार पटेल चला रहे थे, जिसको देखते ही पुलिस काफी ज्यादा हैरान हो गई थी। इसके बाद कार को तुरंत रुकवाया और 25 हजार रुपए का जुर्माना काटा। अपर पुलिस अधीक्षक की तरफ से बताया गया है कि वे लगातार ऐसे मॉडिफाइड व्हीकल्स पर कार्रवाई करते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने 18 से 20 ऐसी बुलेट बाइक पर भी कार्रवाई की है। जिनके साइलेंसर से अलग तरह की आवाज आती है।
कार देखने के लिए लोग हुए एकत्रित
कार को जिस समय पुलिस ने रुकवाया था, उस वक्त कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी। साथ ही जब कार को थाने लाया गया तो भी भीड़ उसको देखने के लिए पहुंची थी।
Created On :   3 May 2025 5:59 PM IST